गहरे गड्ढों से बढ़ी परेशानी (pic credit; social media)
Maharashtra News: मुलुंड (पश्चिम) की सड़कों की बदहाल हालत ने स्थानीय नागरिकों का जीना मुश्किल कर दिया है। जगह-जगह बने गहरे गड्ढों और उनमें भरे मलबे व गंदे पानी से बीमारी फैलने का खतरा मंडरा रहा है। इन गड्ढों के कारण पैदल चलने वालों और वाहनों दोनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जानकारी के अनुसार, आरएचबी रोड और सेवाराम लालवानी मार्ग के जंक्शन पर लंबे समय से सड़क पर गहरे गड्ढे बने हुए हैं। भक्ति पार्क बिल्डिंग के पास और मां दुर्गा टेलीकॉम के सामने यह समस्या और भी गंभीर है। नागरिकों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद अब तक सड़कों की मरम्मत नहीं की गई है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि बरसात के दौरान इन गड्ढों में पानी भर जाने से हालात और खराब हो जाते हैं। गंदगी जमा होने से डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। बच्चों और बुजुर्गों के लिए इन सड़कों पर चलना बेहद खतरनाक हो गया है। दोपहिया वाहन चालकों को भी आए दिन हादसों का डर बना रहता है।
नागरिकों का कहना है कि मनपा अधिकारी सिर्फ निरीक्षण तक सीमित रहते हैं, जबकि असल काम जमीन पर नहीं होता। बार-बार आश्वासन के बावजूद सड़कों की मरम्मत कार्य शुरू नहीं किया गया। लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर होंगे।
समाजसेवकों ने भी आवाज उठाई है कि मुलुंड जैसे घनी आबादी वाले क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं की अनदेखी अस्वीकार्य है। उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही गड्ढों को नहीं भरा गया तो यह सार्वजनिक स्वास्थ्य और सुरक्षा दोनों के लिए गंभीर खतरा बन जाएगा।
फिलहाल, स्थानीय नागरिक उम्मीद लगाए बैठे हैं कि मनपा प्रशासन जल्द से जल्द इन गड्ढों की मरम्मत करेगा और उन्हें इस लंबे समय से चली आ रही समस्या से राहत दिलाएगा।