अजित पवार (सौजन्य-एक्स)
मुंबई: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री अजित पवार ने बताया कि हमारा देश आज दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। उन्होंने कहा कि यह हर भारतीय के लिए गर्व और खुशी की बात है कि भारत की अर्थव्यवस्था चार ट्रिलियन डॉलर के आंकड़े तक पहुंच गई है। यह उपलब्धि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सक्षम नेतृत्व और लगातार निर्णायक फैसलों का परिणाम है और अब महाराष्ट्र भी उनके ‘विकसित भारत-2047’ के लक्ष्य को हासिल करने के लिए पूरी तरह तैयार है।
अजित पवार ने कहा मैं इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को हार्दिक बधाई देता हूं। उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने अपने संदेश में कहा है कि नीति आयोग की बैठक के बाद नीति आयोग के सीईओ बी.वी.आर. सुब्रह्मण्यम द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार भारत ने जापान को पीछे छोड़कर चौथा स्थान हासिल कर लिया है। अब केवल अमेरिका, चीन और जर्मनी ही हमसे आगे हैं। यह सिर्फ संख्या में उछाल नहीं है, बल्कि सक्षम नीतियों, प्रभावी नेतृत्व और ठोस कार्यान्वयन का प्रमाण है।
डीसीएम अजित ने विश्वास व्क्त करते हुए कहा कि अपनी युवा आबादी, नीति आयोग जैसी संस्थाओं का मार्गदर्शन तथा राज्य और केंद्र सरकारों के बीच प्रभावी समन्वय के बल पर भारत अगले ढाई से तीन वर्षों में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी वैश्विक अर्थव्यवस्था बन जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी ने सभी राज्यों से अपने-अपने स्तर पर विकास के लिए दीर्घकालिक विजन दस्तावेज तैयार करने का आग्रह किया है।
महाराष्ट्र ने इस अपील पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है और निश्चित रूप से देश के विकास में अग्रणी रहेगा। राष्ट्रीय नीति के अनुरूप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में महाराष्ट्र सरकार ने भी तीन चरणों में ‘महाराष्ट्र 2047’ नामक विजन तैयार किया है।
डीसीएम अजित ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने 100 दिन के सुशासन, नागरिक-केंद्रित उपायों और जवाबदेही की थीम पर आधारित एक कार्यक्रम शुरू किया है। इसमें विभिन्न विभागों ने 700 से अधिक लक्ष्य हासिल किए हैं। अब 150 दिन का कार्यक्रम शुरू किया गया है। इसमें 2047 के लिए दीर्घकालिक विजन, जब महाराष्ट्र अपना अमृत महोत्सव मनाएगा, उस अवधि यानी 2035 के लिए और वार्षिक लक्ष्यों के साथ 2029 के लिए अल्पकालिक 5-वर्षीय विजन तैयार किया जा रहा है।
इसका मुख्य उद्देश्य वर्तमान अर्थव्यवस्था को 2030 तक एक ट्रिलियन डॉलर बनाना है। भारत की आर्थिक प्रगति का श्रेय देश के आम लोगों की कड़ी मेहनत, उद्योग जगत के योगदान और केंद्र सरकार के निर्णायक, प्रभावी नेतृत्व को जाता है। उपमुख्यमंत्री पवार ने पीएम मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई और धन्यवाद देते हुए कहा कि यह सफलता हमें अधिक व्यापक, समावेशी और सतत विकास की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित करती है।
Pune में भारी बारिश ने मचाई तबाही, डिप्टी सीएम अजित पवार ने लिया जायजा, रेड अलर्ट जारी
भारत की प्रगति पर शिवसेना यूबीटी विधायक आदित्य ठाकरे ने कहा यह अच्छी बात है कि हमारी अर्थव्यवस्था बढ़ रही है, लेकिन इसके साथ ही रोजगार और लोगों की आय भी बढ़नी चाहिए। आज इस देश में सबसे बड़ी समस्या मुद्रास्फीति और बेरोजगारी है और सरकार इन मुद्दों के प्रति गंभीर है या नहीं, यह कहना मुश्किल है।