मुंबई डोमिनोज (pic credit; social media)
Maharashtra News: अंधेरी पूर्व में स्थित डोमिनोज पिज़्ज़ा के एक आउटलेट पर शाकाहारी ऑर्डर में चिकन परोसे जाने का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद एक 23 वर्षीय छात्र ने आउटलेट के दो कर्मचारियों के खिलाफ अंधेरी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शिकायतकर्ता आकाश यादव अंधेरी पूर्व में रहते हैं और डेटा साइंस के छात्र हैं। उन्होंने बताया कि 26 अगस्त की सुबह करीब 9:30 बजे उन्होंने डोमिनोज से ऑनलाइन वेज पनीर टैको और वेज मेयोनेज़ का ऑर्डर किया था। पार्सल मिलने के बाद जब उन्होंने खाना शुरू किया, तो पहले ही निवाले में स्वाद अलग लगा। शक होने पर उन्होंने खाना दूसरों को दिखाया, तब पता चला कि पनीर की जगह कथित तौर पर चिकन परोसा गया था।
पूरी तरह शाकाहारी होने के कारण यादव को यह घटना बेहद असहज और निराशाजनक लगी। उन्होंने तुरंत अंधेरी ईस्ट स्थित डोमिनोज आउटलेट पहुंचकर पार्सल लौटा दिया। वहां मैनेजर इस्लाम शेख से बातचीत के दौरान, मैनेजर ने कर्मचारी अभिषेक रकबे को खाना तैयार करने वाला बताया। मैनेजर ने यादव को पैसे वापस करने की पेशकश भी की, लेकिन उन्होंने उसे ठुकरा दिया और पुलिस में शिकायत करने का निर्णय लिया।
इसे भी पढ़ें- Zomato से ऑर्डर करना हुआ महंगा, अब इन लोगों को नहीं मिलेगा फायदा
यादव ने अंधेरी पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने 27 अगस्त को अभिषेक रकबे और इस्लाम शेख के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आईपीसी की संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह मामला सामने आने के बाद स्थानीय नागरिकों में भी नाराज़गी देखने को मिल रही है। लोगों का कहना है कि खाद्य कंपनियों को ग्राहकों की आस्था और भावनाओं का ध्यान रखना चाहिए। वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच पूरी होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।