मुंबईः भगोड़े गैंगस्टर छोटा शकील के रिश्तेदार और आतंकी वित्त पोषण मामले में आरोपी आरिफ अबूबकर शेख उर्फ भाईजान की शुक्रवार शाम यहां सरकारी जे जे अस्पताल में मौत हो गई। शेख को गिरफ्तारी के बाद यहां आर्थर रोड जेल में रखा गया था और जे जे अस्पताल में उसका इलाज किया जा रहा था।
पुलिस के अनुसार, शेख (61) को राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने एक मामले में गिरफ्तार किया था, जिसमें दाऊद इब्राहिम और शकील समेत दाऊद गिरोह के कई सदस्य शामिल थे। पिछले साल 2023 में जांच एजेंसी ने ठाणे जिले के मीरा रोड इलाके में उनकी संपत्ती को आंतकवाद से प्राप्त आय के रूप में कुर्क कर लिया था। एनआईए के अधिकारियों ने कहा था कि फ्लैट को गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम 1967 की धारा 25 (1) के तहत आतंकवाद की आय के रूप में जब्त किया गया था।
मिली जानकारी के अनुसार, शेख को सांस लेने तकलीफ और दर्द की शिकायत के बाद जे जे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उनकी मौत हो गई। हालांकि उनके रिश्तेदार ने बताया कि उन्हें कोई स्वास्थ्य की समस्या नहीं थी। शेख आरिफ खान शेख ने कहा, “शेख को कोई परेशानी नहीं थी और उनका स्वास्थ्य ठीक था। अधिकारी हमें कुछ बता नहीं रहे है। हमने जेजे अस्पताल से जानकारी जुटाई है।
आपको पता हो कि एएनआई ने साल 2023 में शेख और उसके भाई शब्बीर शेख को टेरर फंडिंग के मामले में गिरफ्तार किया था। जिसमें दाऊद इब्राहिम और शकील समेत दाऊद गिरोह के कई सदस्य शामिल थे। बताया जा रहा है कि कई अदालतों ने इनकी जमानत याचिका को यह कहकर खारिज कर दिया था कि वह डी गैंग के अपराध गिरोह के सदस्य है। ।