मुंबई में अनंत चतुर्दशी पर रात भर लोकल ट्रेनें (pic credit; social media)
Anant Chaturdashi 2025: गणपति बप्पा के विसर्जन के अवसर पर मुंबईकरों को पंडाल दर्शन की कोई चिंता नहीं करनी पड़ेगी। मध्य और पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए रातभर लोकल ट्रेनें चलाने का ऐतिहासिक इंतजाम किया है। यह विशेष सेवा उन भक्तों के लिए है जो अनंत चतुर्दशी पर देर रात तक शहर के विभिन्न पंडालों में दर्शन के लिए निकलेंगे।
मध्य रेलवे ने बताया कि 6 और 7 सितंबर की रातों को मेन लाइन पर 8 जोड़ी विशेष लोकल और हार्बर लाइन पर 2 जोड़ी लोकल चलाई जाएंगी। इसी तरह पश्चिम रेलवे 6 और 7 सितंबर की रात 6 जोड़ी लोकल सेवाएं देगी। इसमें सीएसएमटी से कल्याण के लिए 01:40 और 03:25 बजे, सीएसएमटी से ठाणे के लिए 02:30 बजे विशेष लोकल ट्रेनें शामिल हैं। कल्याण से सीएसएमटी के लिए 01:30 बजे, ठाणे से 02:00 और 03:00 बजे ट्रेनें रवाना होंगी। हार्बर लाइन पर सीएसएमटी-पनवेल के बीच 01:30, 02:20, 02:45 और 03:05 बजे विशेष लोकल उपलब्ध रहेंगी।
इसे भी पढ़ें- मुंबई लोकल को मिलेगी रफ्तार, WR और CR के 54 स्टेशन पर होगा इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग
भीड़ प्रबंधन के लिए पश्चिम रेलवे ने विशेष योजना बनाई है। 6 सितंबर को शाम 5:00 से 8:30 बजे तक फास्ट अप लोकल चर्चगेट-मुंबई सेंट्रल के बीच सभी स्टेशनों पर रुकेगी। स्लो अप लोकल चर्नी रोड स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर नहीं रुकेंगी। सुरक्षा के लिए चर्नी रोड स्टेशन पर 159 आरपीएफ और 220 जीआरपी जवान तैनात रहेंगे। इसके अलावा 24 घंटे सीसीटीवी मॉनिटरिंग, वॉकी-टॉकी सिस्टम और अतिरिक्त स्टाफ भी उपलब्ध रहेगा।
रेलवे प्रशासन का कहना है कि यह कदम यात्रियों की सुविधा, भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। भक्तों और नागरिकों से अपील की गई है कि वे भीड़भाड़ वाले समय में सावधानी बरतें और रेलवे स्टेशनों पर सभी नियमों का पालन करें।