
मिहिर ने मजबूरी में की नॉयना से शादी, तुलसी ने 6 साल के लीप के बाद शुरू किया अपना खुद का बिजनेस
KSBKBT 2 Upcoming Twist: सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ इस समय हाई वोल्टेज ड्रामा के कारण सुर्खियों में है। मिहिर के धोखे से दुखी तुलसी घर से जा चुकी है, जिसके बाद गायत्री ने मिहिर की ज़िंदगी में और बड़ा बवाल खड़ा कर दिया है। गायत्री, नॉयना को लेकर ‘शांति निकेतन’ आती है और मिहिर पर नॉयना से शादी करने का दबाव डालती है।
मिहिर कहता है कि वह नॉयना से प्यार नहीं करता, लेकिन गायत्री के जान देने की धमकी के आगे वह मजबूर हो जाता है। अपकमिंग एपिसोड्स में मिहिर की मजबूरी और तुलसी के नए सफर से जुड़े कई बड़े ट्विस्ट आने वाले हैं।
सीरियल के आने वाले एपिसोड्स में आप देखेंगे कि गायत्री के दबाव पर मिहिर नॉयना के साथ शादी के मंडप में जाने के लिए तैयार हो जाएगा। हालांकि, शादी के बाद भी मिहिर, नॉयना से दूरी बनाए रखेगा।
नॉयना की कोशिशें: शादी के बाद नॉयना ‘शांति निकेतन’ में डेरा डाल देगी और तुलसी के बच्चों के मन में अपनी जगह बनाने की कोशिश करेगी।
ऋतिक का गुस्सा: नॉयना की यह कोशिश उसे भारी पड़ने वाली है। ऋतिक (तुलसी का बेटा) नॉयना को खरी-खोटी सुनाएगा और उसे अपनी माँ मानने से साफ़ इनकार कर देगा।
ये भी पढ़ें- Anupama: TRP गिरी तो मेकर्स लाए तगड़ा ड्रामा, माही ने राही को कहा ‘बदचलन’
मिहिर की तन्हाई: तुलसी के बच्चे नॉयना को सौतेली माँ के रूप में स्वीकार नहीं करेंगे, जिसकी वजह से मिहिर अपने ही घर में पूरी तरह से अकेला पड़ जाएगा और वह तुलसी को बहुत मिस करेगा।
उधर, घर छोड़ चुकी तुलसी अपने ग़म को भुलाकर एक नई शुरुआत करेगी।
अंगद-वृंदा का सहारा: तुलसी जल्द ही अंगद और वृंदा के साथ रहना शुरू कर देगी और चॉल में अपना ग़म छिपाने की कोशिश करेगी। उसे रह-रहकर मिहिर के धोखे का अफ़सोस होगा।
बिजनेस की शुरुआत: होश संभालते ही तुलसी अपना खुद का बिजनेस शुरू करेगी। बिजनेस शुरू करते ही तुलसी के दिन पलट जाएंगे और वह अपने पैरों पर खड़ी हो जाएगी।
जुड़वां बच्चों की दादी: जल्द ही तुलसी की कहानी में 6 साल लंबा लीप देखने को मिलेगा। लीप के बाद वृंदा, तुलसी को खुशखबरी देगी कि वह जल्द ही जुड़वां बच्चों की दादी बनने वाली है। तुलसी, अंगद और वृंदा के साथ मिलकर अपनी एक छोटी सी दुनिया बनाएगी।






