बृहन्मुंबई महानगरपालिका (pic credit; social media)
BMC Elections: आगामी बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) चुनाव की तैयारियों के बीच वार्ड संरचना को लेकर नागरिकों की ओर से बड़ी संख्या में आपत्तियां और सुझाव सामने आए हैं। निर्धारित समयावधि में कुल 488 आपत्तियां और सुझाव प्राप्त हुए हैं। इन पर महाराष्ट्र सरकार द्वारा नियुक्त प्राधिकृत अधिकारी तीन दिनों तक सुनवाई करेंगे। यह सुनवाई 10, 11 और 12 सितंबर 2025 को यशवंतराव चव्हाण केंद्र, जनरल जगन्नाथराव भोसले मार्ग, मंत्रालय के सामने, मुंबई में आयोजित की जाएगी।
महाराष्ट्र सरकार के नगरीय विकास विभाग ने बीएमसी चुनाव को लेकर विभिन्न चरण निर्धारित किए हैं। इसी क्रम में ड्राफ्ट वार्ड संरचना की भौगोलिक सीमाओं का प्रकाशन 22 अगस्त 2025 को किया गया था। इसके बाद 22 अगस्त से 4 सितंबर तक दोपहर 3 बजे तक नागरिकों से आपत्तियां और सुझाव आमंत्रित किए गए थे।
बीएमसी प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सुनवाई के दौरान आपत्तिकर्ताओं को नियत दिन पर उपस्थित होना अनिवार्य होगा। साथ ही, जिन लोगों को अब तक सुनवाई का नोटिस प्राप्त नहीं हुआ है, वे चुनाव मुख्यालय, महानगरपालिका विस्तार भवन (महापालिका मार्ग, मुंबई) में स्थित उप-निर्धारक एवं कलेक्टर (चुनाव) कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।
अधिकारियों का कहना है कि प्राप्त आपत्तियों और सुझावों पर गहन विचार के बाद ही अंतिम वार्ड संरचना को मंजूरी दी जाएगी। चुनावी प्रक्रिया में यह चरण बेहद अहम माना जा रहा है क्योंकि वार्डों की सीमाओं के आधार पर ही उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों की रणनीति तय होगी।