कूपर अस्पताल 750 चूहे (pic credit; social media)
Rats in Mumbai Cooper Hospital: मुंबई का नामी कूपर अस्पताल इन दिनों चूहों के आतंक से जूझ रहा है। बीएमसी स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि अस्पताल परिसर से मात्र तीन हफ्तों में 750 चूहे पकड़े गए हैं। मामला तब गंभीर हो गया जब एक बुजुर्ग महिला और दो अन्य मरीजों को वार्ड में ही चूहों ने काट लिया। लगातार हो रही घटनाओं ने मरीजों और उनके परिजनों में दहशत फैला दी है।
मरोल के शिवाजी नगर निवासी 85 वर्षीय इंदुमती कदम को पिछले शनिवार सांस लेने में तकलीफ के बाद भर्ती कराया गया था। उन्हें आईसीयू से सामान्य महिला वार्ड में शिफ्ट किया गया, जहां बुधवार रात उनके दाहिने हाथ पर चार जगहों पर चूहों ने काट लिया। इसके दो दिन बाद 40 वर्षीय मरीज हुसैन बानू भी चूहों का शिकार हो गए। शनिवार को एक और मरीज ने इसी तरह की शिकायत दर्ज कराई।
लगातार बढ़ते मामलों के बाद अस्पताल प्रशासन हरकत में आया है। बीएमसी ने तत्काल प्रभाव से अस्पताल वार्डों में 24 घंटे कीट नियंत्रण कर्मचारियों की तैनाती कर दी है। नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि इस समस्या पर काबू पाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
चूहों का आतंक सामने आने के बाद बीएमसी ने नागर अस्पताल के डीन डॉ. शैलेश मोहिते को कूपर अस्पताल की स्वच्छता और सफाई संबंधी पर्यवेक्षी समिति का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। उनसे उम्मीद है कि वे सफाई व्यवस्था को दुरुस्त कर मरीजों को राहत दिलाएंगे।
स्थानीय नागरिकों और मरीजों के परिजनों का कहना है कि कूपर जैसे बड़े सरकारी अस्पताल में ऐसी लापरवाही अस्वीकार्य है। एक तरफ मरीज इलाज के लिए आते हैं, वहीं दूसरी तरफ चूहों के काटने की घटनाएं उनके स्वास्थ्य के लिए नई मुसीबत खड़ी कर रही हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि अस्पतालों में इस तरह की घटनाएं संक्रमण फैलाने का बड़ा खतरा पैदा कर सकती हैं।
बीएमसी अधिकारियों ने दावा किया है कि आने वाले दिनों में बड़े पैमाने पर पेस्ट कंट्रोल और सफाई अभियान चलाकर समस्या को पूरी तरह खत्म किया जाएगा। फिलहाल मरीजों और उनके परिजनों से सतर्क रहने और किसी भी घटना की तुरंत रिपोर्ट करने की अपील की गई है।