
BMC (pic credit; social media)
Mumbai News In Hindi: शहर में वायु प्रदूषण को लेकर बीएमसी सख्त दिखाई दे रही है। बीएमसी ने वायु प्रदूषण संबंधित नियमों को ठेंगा दिखाने वालों पर सख्त कार्रवाई करने वाली है।
सोमवार को बीएमसी के अतिरिक्त आयुक्त अविनाश ढाकणे ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए वायु प्रदूषण के मुद्दे पर चर्चा किया और बताया कि अगर कोई निर्माणाधीन स्थल वायु प्रदूषण के नियमों का पालन नहीं करता है तो उसे पहली बार 10 हजार रुपये जुर्माना लगाया जाता है।
वहीं दूसरी बार यह जुर्माने की राशि तिगुना या चौगुना हो सकती है यानी 30 से 40 हजार रुपये और इसके बाद भी वह नियमों की धज्जियां उड़ाता है तो यह जुर्माना बढ़ कर 1 लाख रुपये हो जाएगा। इसके बाद उसे स्टॉप वर्क नोटिस दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें :- Mumbai: प्रभादेवी स्टेशन पर भीड़ नियंत्रण के नए नियम लागू, यात्रियों को हो रही परेशानी






