वडाला रोड से मानखुर्द (pic credit; social media)
Wadala Road to Mankhurd: हार्बर लाइन पर यात्रा करने वाले लाखों यात्रियों को इस वीकेंड भारी परेशानी झेलनी पड़ेगी। मध्य रेलवे ने घोषणा की है कि वडाला रोड और मानखुर्द स्टेशनों के बीच लोकल ट्रेन सेवाएं 14 घंटे 30 मिनट तक पूरी तरह बंद रहेंगी। यह ब्लॉक कुर्ला और तिलक नगर स्टेशनों के बीच नई डायवर्जन लाइन बिछाने के काम के लिए लिया जा रहा है।
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक यह विशेष यातायात और पावर ब्लॉक शनिवार 13 अक्टूबर 2025 की रात 11:05 बजे से रविवार 14 अक्टूबर दोपहर 1:35 बजे तक लागू रहेगा। इस दौरान अप और डाउन दोनों हार्बर लाइनें ठप रहेंगी और वडाला रोड से मानखुर्द तक कोई लोकल सेवा उपलब्ध नहीं होगी।
ब्लॉक का सीधा असर सीएसएमटी से पनवेल और पनवेल से सीएसएमटी जाने वाली ट्रेनों पर पड़ेगा। शनिवार रात 10:20 बजे से रविवार दोपहर 1:19 बजे तक सीएसएमटी से रवाना होने वाली सभी डाउन हार्बर लाइन की गाड़ियां रद्द रहेंगी। इसी तरह पनवेल से शनिवार रात 10:07 बजे से रविवार दोपहर 12:56 बजे तक सीएसएमटी के लिए रवाना होने वाली अप हार्बर लाइन की सेवाएं भी बंद रहेंगी।
मध्य रेलवे ने यात्रियों को राहत देने के लिए ब्लॉक के दौरान पनवेल और मानखुर्द के बीच विशेष लोकल ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया है। इन ट्रेनों के जरिए यात्रियों को कम से कम आंशिक सुविधा मिल सकेगी। हालांकि, वडाला रोड से सीएसएमटी जाने वाले यात्रियों को निश्चित रूप से परेशानी उठानी पड़ेगी क्योंकि उन्हें हार्बर लाइन की जगह सेंट्रल या वेस्टर्न लाइन का सहारा लेना होगा।
रेलवे के अनुसार, यह ब्लॉक जरूरी है क्योंकि नई डायवर्जन लाइन बिछाने का काम समय पर पूरा होना आवश्यक है। हालांकि, यात्री संगठनों का कहना है कि रविवार को पहले से ही लोकल ट्रेन में भीड़ ज्यादा होती है और ऐसे में लंबा ब्लॉक लोगों के लिए बड़ा सिरदर्द बनेगा। खासकर कामकाजी लोग, ऑफिस स्टाफ और एग्जाम देने वाले विद्यार्थी ज्यादा प्रभावित होंगे।
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा के दौरान अतिरिक्त समय का ध्यान रखें और अगर संभव हो तो वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करें। वहीं ट्रैफिक पुलिस और रेलवे स्टाफ को स्टेशनों पर तैनात किया जाएगा ताकि यात्रियों को ब्लॉक की जानकारी और आवश्यक मार्गदर्शन मिल सके। इस लंबे ब्लॉक के कारण हार्बर लाइन यात्रियों को भारी असुविधा होने वाली है और रविवार का दिन लोकल ट्रेन सेवाओं के लिहाज से मुश्किल भरा साबित हो सकता है।