
उम्मीदवार ने शिवाजी महाराज को पहनाया भाजपा का दुपट्टा (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Mumbai News: भंडारा नगर परिषद चुनाव में एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। यहां भाजपा की उम्मीदवार ने छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर पार्टी का स्कार्फ और टोपी पहना दी। नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 2 की उम्मीदवार चंद्रकला भोपे ने चुनाव प्रचार के दौरान शिवाजी महाराज की प्रतिमा को भाजपा का गमछा (दुपट्टा) और टोपी पहनाई।
इतना ही नहीं, उन्होंने इस कृत्य का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। घटना के बाद मतदान से एक दिन पहले महाराष्ट्र का राजनीतिक तापमान बढ़ गया है।महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता अतुल लोंढे ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की।
छत्रपती शिवाजी महाराज आणि महापुरुषांचा अवमान अपमान भाजप वेळोवेळी करत असलेला आहे. गोळवलकरांच्या बंच ऑफ थॉट मधूनच ही विषवल्ली पसरली. भंडाऱ्यातील हे दृश्य अत्यंत संतापजनक आहे.भाजप उमेदवाराने छत्रपती शिवरायांच्या गळ्यात भाजपचा गमजा आणि डोक्यावर भाजपची टोपी घातली. हे कृत्य अत्यंत… pic.twitter.com/4BnnNhVMF9 — Adv. Yashomati Thakur (@AdvYashomatiINC) December 1, 2025
लोंढे ने निर्वाचन आयोग को टैग करते हुए ट्वीट किया कि “जनता के राजा छत्रपति शिवाजी महाराज के गले में भाजपा का दुपट्टा और सिर पर भाजपा की टोपी पहनाई गई है।” उन्होंने महाराष्ट्र चुनाव आयोग से भाजपा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि “जनता के राजा छत्रपति शिवाजी महाराज जो सभी के हैं, उन्हें एक राजनीतिक पार्टी के प्रतीक के रूप में सीमित करने का प्रयास किया जा रहा है।
ये भी पढ़े: रोबोसर्ज 25 : जीएमसीएच में पहली राष्ट्रीय रोबोटिक सर्जरी परिषद संपन्न
चुनावी लाभ के लिए पूज्य महाराज का इस तरह उपयोग करना गलत है।” इस घटना के बाद शिवभक्तों और नागरिकों में आक्रोश फैल गया है। प्रतिमा के साथ इस तरह के व्यवहार को लेकर भंडारा में यह मामला अब गंभीर राजनीतिक मुद्दा बन गया है।






