
भंडारा में चुनावी घमासान (सौजन्य-सोशल मीडिया)
Bhandara municipal election: नगरपालिका चुनाव में मतदान की तारीख नजदीक आते ही भंडारा शहर में राजनीतिक हलचल चरम पर पहुंच गई है। हर चौक, पानटपरी, चौराहे से लेकर सोशल मीडिया तक बस एक ही चर्चा है कि इस बार मुकाबला कैसा होगा? चुनाव बहुरंगी है, त्रिकोणी, आमने-सामने का या सीधा है? इन सवालों के बीच शहर का माहौल पूरी तरह चुनावी रंग में रंग चुका है।
इस बार नगराध्यक्ष पद के लिए ग्यारह उम्मीदवार मैदान में हैं। सभी उम्मीदवार पूरी ऊर्जा, रणनीति और ताकत के साथ शहर में दौरे कर रहे हैं।वोटरों के रुझान में तेजी से हो रहे बदलावों के कारण किसी एक उम्मीदवार का पलड़ा भारी ठहराना मुश्किल हो गया है।इसी वजह से जानकारों का मानना है कि मुकाबला त्रिकोणी या चौकोणी हो सकता है।
नगर पालिका की सदस्य पद के 35 सीटों के लिए इस बार कुल 191 उम्मीदवार मैदान में हैं। इतने बड़े पैमाने पर नामांकन के कारण मुकाबला बेहद रोमांचक हो गया है। कुछ वार्डों में सीधे दो उम्मीदवारों का संघर्ष है, तो कई वार्डों में तीन-तीन या चार-चार दावेदारों के बीच काटे की टक्कर देखने को मिल रही है।निर्दलीय उम्मीदवारों और बागी दावेदारों ने भी मुकाबले को और पेचीदा बना दिया है। इससे राजनीतिक दलों के अधिकृत उम्मीदवारों की चिंता काफी बढ़ गई है।
चुनावी प्रचार तेज होने के साथ ही शहर के सभी वार्डों में उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ नजर आ रही है। सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक घर-घर संपर्क अभियान लगातार जारी है।कहीं नागरिक अपनी समस्याएं और स्थानीय मुद्दे उम्मीदवारों के सामने रख रहे हैं, तो कई जगह मतदाता हर प्रत्याशी को यह कहकर आश्वस्त कर रहे हैं कि हम आपके ही हैं। इस माहौल में हर उम्मीदवार अपने पक्ष में हवा बहने का दावा कर रहा है।
पुराने और अनुभवी नगरसेवकों के साथ-साथ इस बार बड़ी संख्या में नए चेहरे भी मैदान में उतर गए हैं। नई पीढ़ी के इन उम्मीदवारों ने चुनावी समीकरणों में नया मोड़ पैदा कर दिया है।कई वार्डों में नए उम्मीदवारों के आने से मुकाबला और भी रोमांचक हो गया है।
यह भी पढ़ें – शिवाजी महाराज के पुतले पर BJP का दुपट्टा, भंडारा में फूटा लोगों का गुस्सा, सोशल मीडिया पर मचा बवाल
शहर के सभी प्रमुख चौक, बाजार, चौराहे, चाय के ठेले और सोशल मीडिया पर एक ही चर्चा है कि किस वार्ड में कौन सामने है? किसकी लहर चल रही है? किसकी फाइट सबसे तगड़ी है?लोकतंत्र के इस स्थानीय उत्सव में भंडारा शहर पूरी तरह डूबा हुआ है और मतदान का दिन नजदीक आ चुका है। मुकाबला कडा और बडा दिलचस्प होने की उम्मीद की जा रही है।






