
अन्ना हजारे (सोर्स: सोशल मीडिया)
Mumbai News In Hindi: भ्रष्टाचार के खिलाफ अपने आंदोलनों से देश भर में पहचान बनाने वाले वरिष्ठ समाजसेवी अन्ना हजारे जाग गए हैं। उन्होंने राज्य सरकार को एक बार फिर से अनशन शुरू करने की धमकी दी है।
महाराष्ट्र में मजबूत लोकायुक्त कानून लागू न होने से नाराज अन्ना ने 30 जनवरी, 2026 से अहमदनगर जिले के रालेगण सिद्धी स्थित यादव बाबा मंदिर में आमरण अनशन शुरू करने की घोषणा की है। इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर चेतावनी दी है।
पत्र के जरिए अन्ना ने याद दिलाया है कि मजबूत लोकायुक्त कानून की मांग को लेकर उन्होंने 23 मार्च, 2013 को दिल्ली के रामलीला मैदान में सात दिन का अनशन किया था और फिर 30 जनवरी, 2019 को रालेगण सिद्धी के यादव बाबा मंदिर में भी 7 दिन का उपवास रखा था।
अन्ना ने कहा कि विधेयक को विधान परिषद में पारित हुए 2 साल हो गए हैं, लेकिन अब तक राज्य में मजबूत लोकायुक्त कानून लागू नहीं हुआ। यह मेरा व्यक्तिगत मुद्दा नहीं है, बल्कि देश की जनता का सवाल है। इतना लंबा समय बीतने के बाद भी कानून लागू नहीं हो रहा।
ये भी पढ़ें :- शिंदे से खटास या कुछ और? रवींद्र चव्हाण की अमित शाह से गोपनीय मीटिंग, महाराष्ट्र में सियासी हलचल
इससे साफ है कि सरकार में इच्छाशक्ति नजर नहीं आ रही है। यदि सरकार के आश्वासन के अनुसार लोकायुक्त कानून लागू नहीं हुआ, तो महात्मा गाँधी के अहिंसक मार्ग पर चलते हुए मैं 30 जनवरी, 2026 से रालेगण सिद्धी के संत यादव बाबा मंदिर में आमरण अनशन शुरू करूंगा।






