6 अंक बुल्स पर यूं मुंबा ने दर्ज की जीत (pic credit; Pro Kabaddi League)
Pro Kabaddi League 2025: प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन का 15वां मैच एक ऐतिहासिक लम्हा लेकर आया। यू मुंबा और बेंगलुरू बुल्स के बीच खेले गए इस मुकाबले में मुंबा ने शानदार खेल दिखाते हुए 48-28 के बड़े अंतर से जीत हासिल की। लेकिन यह मुकाबला सिर्फ जीत की वजह से नहीं, बल्कि यू मुंबा के स्टार रेडर अजीत चव्हाण की जादुई रेड की वजह से हमेशा याद किया जाएगा।
मैच के दौरान अजीत ने एक ही रेड में बेंगलुरू बुल्स के 6 खिलाड़ियों को आउट कर दिया और स्टेडियम तालियों से गूंज उठा। चव्हाण ने इस मैच में कुल 13 अंक अपने नाम किए और कबड्डी के इतिहास में एक नया कीर्तिमान बना दिया।
विजाग में खेले गए इस मैच में शुरुआत से ही यू मुंबा ने दबदबा बनाया रखा। कप्तान सुनील कुमार के नेतृत्व में टीम ने पहले हाफ में ही बुल्स को बैकफुट पर धकेल दिया। बुल्स की डिफेंस लाइन मुंबा के रेडर्स के आगे बिल्कुल फीकी नजर आई।
डिफेंस में रिंकू ने शानदार खेल दिखाते हुए 200 टैकल प्वाइंट्स पूरे किए और हाई-5 हासिल किया। उनके शानदार टैकल्स ने बुल्स के रेडर्स की कमर तोड़ दी। वहीं लोकेश और प्रवेश ने क्रमशः 4 और 3 अंक लेकर टीम की जीत में योगदान दिया।
बेंगलुरू बुल्स की ओर से अलीरेजा मीरजाइन और आशीष ने 6-6 अंक बटोरे, जबकि डिफेंस में दीपक सोनकर ने 3 अंक बनाए। इसके बावजूद बुल्स का प्रदर्शन फीका रहा और टीम को लगातार तीसरी हार झेलनी पड़ी।
यू मुंबा ने इस जीत के साथ सीजन में अपनी तीसरी जीत दर्ज कर ली और अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत की। दूसरी ओर बुल्स को एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा, जिससे उनकी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें और मुश्किल हो गई हैं। कुल मिलाकर, यह मुकाबला अजीत चव्हाण के उस ऐतिहासिक रेड की वजह से हमेशा याद किया जाएगा, जिसने दर्शकों को रोमांचित कर दिया और कबड्डी इतिहास में सुनहरा अध्याय जोड़ दिया।