स्पोर्ट्स डेस्क : प्रो कबड्डी लीग का 11वां सीजन 18 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। इस सीजन का पहला मुकाबला तेलुगु टाइटंस और बेंगलुरु बुल्स के बीच खेली जाएगी। कबड्डी में आज प्रदीप नरवाल और पवन सेहरावत के बीच आमना-सामना होगा।
दोनों की टीमों में कई दमदार खिलाड़ी है, जो अकेले दम पर बाजी पलटने का दम रखते हैं। यह मुकाबला काफी दिलचस्प होगा। एक टीम की कप्तानी प्रदीप नरवाल करेंगे। वहीं दूसरी टीम की कप्तानी पवन सेहरावत करते हुए दिखेंगे। प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में सबसे सफल रेडर डुबकी किंग प्रदीप नरवाल और हाई फ्लायर पवन सेहरावत के बीच में टक्कर होगी।
तेलुगु टाइटंस का प्रदर्शन पिछले सीजन काफी खराब रहा था। टीम अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर रही थी। वहीं बेंगलुरु बुल्स की टीम भी कुछ कमाल नहीं कर सकी थी। बुल्स की टीम भी प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब नही हो सकी थी। आज दोनों टीमें जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगी।
यह भी पढ़ें : PKL 11: 18 अक्टूबर से होगा प्रो कबड्डी लीग का आगाज, जानें कब और कहां देख सकेंगे लाइव
तेलुगु टाइटंस – मनजीत (रेडर),सागर (राइट कवर), अजीत पवार (लेफ्ट कवर), पवन सेहरावत (कप्तान और रेडर), विजय मलिक (ऑलराउंडर), कृष्ण ढुल (राइट कॉर्नर) और अंकित (लेफ्ट कॉर्नर)।
बेंगलुरु बुल्स – परदीप नरवाल (कप्तान और रेडर), सुरिंदर सिंह (डिफेंडर), प्रतीक (डिफेंडर), जय भगवान (रेडर), अजिंक्य पवार (रेडर), सौरभ नांदल (राइट कॉर्नर), नितिन रावल (लेफ्ट कॉर्नर)।
मैच – तेलुगु टाइटंस vs बेंगलुरु बुल्स
तारीख – 18 अक्टूबर, 2024
समय – रात 8 बजे से
स्थान – हैदराबाद
यह भी पढ़ें : 10 साल बाद टेस्ट में तीसरे विकेट के लिए हुई शतकीय साझेदारी, 2014 में इन दो बल्लेबाजों ने किया था कारनामा