वारिस पठान (सौजन्य-एक्स)
मुंबई: पहलगाम हमले का बदला लेने भारतीय सेना ने 6-7 मई के दरमियां ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के 9 आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त किया। इस हमले में भारतीय सेना ने 90 से भी ज्यादा आतंकवादियों को ढेर किया। भारतीय सेना के इन प्रयासों की देश भर में प्रशंसा की जा रही है। भारतीय सेना की इस सफलता पर एआईएमआईए के वरिष्ठ नेता वारिस पठान ने प्रतिक्रिया दी है।
पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किए जाने पर वारिस पठान ने इस साहसिक मिशन में शामिल जांबाज सैनिकों को सलाम किया है। साथ ही ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद! भारत जिंदाबाद! जय हिंद!’ के नारे लगाए है। वारिस पठान ने भारतीय सेना की प्रशंसा करते हुए अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया है।
वारिस पठान ने भारतीय सेना को मुबारकबाद देते हुए सलाम किया है और लिखा कि हमारी भारतीय सेना के जांबाज सिपाहियों को सलाम है, जिन्होंने पाकिस्तान के अंदर घुसकर सिर्फ 25 मिनट में पाकिस्तान में मौजूद 9 आतंकी कैंप्स को नेस्तनाबूद कर दिया। उन्होंने भारतीय सेना को सलाम करते हुए कहा कि सेना ने बिना किसी नागरिक को नुकसान पहुंचाए आतंकवादियों को खदेड़ कर रख दिया।
वारिस पठान ने इस कार्रवाई पर कहा कि हम पहले दिन से ही पीएम मोदी और सरकार के साथ है। मै हमारी भारतीय सेना को सलाम करता हूं। इस कार्रवाई पर मैं पार्टी और सेना को शुभकामनाएं देता हूं। आज पूरा देश एकजुट होकर हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सेना के साथ खड़ी है। हम साथ थे, हैं और रहेंगे।”
वारिस पठान ने ऑपरेशन से जुड़ी जानकारी देने वाली सेना की 2 महिला अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी और व्योमिका सिंह को भी सलाम किया। वारिस पठान ने अपने ट्वीट में महिला कर्नल को स्पेशल सैल्यूट देते हुए कहा, भारतीय सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए स्पेशल सैल्यूट और धन्यवाद कर्नल सोफिया क़ुरैशी और व्योमिका सिंह! आपने हमारे देश को गर्व महसूस कराया है।