मुंबई न्यूज
Mumbai News In Hindi: केंद्र सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने और कृषि क्षेत्र में स्थायी विकास को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से नई ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’ की घोषणा की है। इस योजना में महाराष्ट्र के 9 जिलों को शामिल किया गया है। योजना का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों शनिवार को दिल्ली में किया जाएगा।
कृषि मंत्री दत्तात्रय भरणे ने बताया कि इस योजना को अगले 6 वर्षों तक चलाया जाएगा, जिसके तहत हर वर्ष 24,000 करोड़ रुपये खर्च किए जाने का प्रावधान है। महाराष्ट्र में इस योजना के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन पुणे जिला मध्यवर्ती बैंक सभागार में कृषि मंत्री की अध्यक्षता में किया गया है।
इस महत्वाकांक्षी योजना के लिए देश के 100 जिलों का चयन किया गया है, जहाँ कृषि उत्पादकता अपेक्षाकृत कम है, सिंचाई की क्षमता सीमित है और कृषि ऋण की उपलब्धता से जुड़ी समस्याएँ बनी हुई हैं। इनमें महाराष्ट्र के वे जिले शामिल किए गए हैं जहाँ खेती को सुदृढ़ करने की आवश्यकता है।
ये भी पढे़ं:- हवाला रकम पर खाकी का खेल, 1.45 करोड़ गायब… DSP पूजा पांडे समेत 9 पुलिसकर्मी सस्पेंड
योजना का मुख्य उद्देश्य कृषि में सुधार, उत्पादन में वृद्धि, फसल विविधीकरण और सतत (सस्टेनेबल) खेती को बढ़ावा देना है। इसके साथ ही चयनित जिलों में अनाज भंडारण, प्रसंस्करण, सिंचाई सुधार और स्थानीय रोजगार सृजन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। सरकार को उम्मीद है कि इस योजना से किसानों की आय में वृद्धि होगी, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और कृषि क्षेत्र में आत्मनिर्भरता का नया अध्याय लिखा जाएगा।