Maharashtra News: महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर के महाराणा एजेंसी के माध्यम से महानगर पालिका में कार्यरत एक ठेका कर्मचारी मंगलवार शाम को ठेकेदार कार्यालय पहुंचा और खुद पर पेट्रोल डालकर यह कहते हुए आत्महत्या करने की कोशिश करने लगा। उसने ठेकेदार से कहा कि मुझे मेरा पांच महीने का वेतन अभी दो, वरना मैं खुद को और अपनी पत्नी के साथ आग लगा लूगा। यह घटना मंगलवार (7 तारीख) शाम में नारली बाग में हुई। हालांकि, ठेकेदार द्वारा उसे समझाने-बुझाने के महाराणा बाद यह हादसा टल गया एजेंसी को ठेका पद्धति पर कर्मचारी उपलब्ध कराने का ठेका मनपा प्रशासन ने दिया था। इस एजेंसी के माध्यम से मनपा में 1600-1700 कर्मचारी नियुक्त हैं।
Maharashtra News: महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर के महाराणा एजेंसी के माध्यम से महानगर पालिका में कार्यरत एक ठेका कर्मचारी मंगलवार शाम को ठेकेदार कार्यालय पहुंचा और खुद पर पेट्रोल डालकर यह कहते हुए आत्महत्या करने की कोशिश करने लगा। उसने ठेकेदार से कहा कि मुझे मेरा पांच महीने का वेतन अभी दो, वरना मैं खुद को और अपनी पत्नी के साथ आग लगा लूगा। यह घटना मंगलवार (7 तारीख) शाम में नारली बाग में हुई। हालांकि, ठेकेदार द्वारा उसे समझाने-बुझाने के महाराणा बाद यह हादसा टल गया एजेंसी को ठेका पद्धति पर कर्मचारी उपलब्ध कराने का ठेका मनपा प्रशासन ने दिया था। इस एजेंसी के माध्यम से मनपा में 1600-1700 कर्मचारी नियुक्त हैं।