अंडरपास में निकला अजगर, नशे की हालात में शख्स ने किया ऐसी काम कि पड़गए लेने के देने
Nagpur News: नागपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने नशे की हालत में अजगर से भिड़कर उसे लकड़ी से मार डाला। यह पूरी घटना वहां मौजूद लोगों ने मोबाइल कैमरे में कैद कर ली। जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया और व्हाट्सएप पर वायरल हुआ, मामला तूल पकड़ गया।
जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, वन विभाग की टीम हरकत में आ गई और आरोपी की तलाश शुरू कर दी। जांच में सामने आया कि युवक ने शराब के नशे में यह कदम उठाया था।
जानकारी के अनुसार, नागपुर के मानेगांव इलाके में एक अंडरपास ब्रिज के नीचे अचानक अजगर निकल आया। वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस दौरान वहां एक युवक पहुंचा और उसने लकड़ी के डंडे से अजगर पर ताबड़तोड़ वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया।
इसके बाद आरोपी युवक ने मृत अजगर को नागपुर-सावनेर राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे मौजा मानेगांव के पास झाड़ियों में फेंक दिया। घटना का वीडियो सामने आने के बाद सर्पमित्र सावनेर निवासी हितेश बंसोड़ ने वन विभाग को सूचना दी।
वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में ले लिया।
अजगर को बेरहमी से मारने वाले आरोपी की पहचान मानेगांव, सावनेर तालुका निवासी अविल संभाजी मूंगभाते (32) के रूप में हुई। वन विभाग ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
यह भी पढ़ें- ‘चल जाता है’ अब नहीं चलेगा! नितिन गडकरी ने इंजीनियरों को दी सख्त चेतावनी
मृत अजगर को आगे की जांच के लिए ट्रांजिट ट्रीटमेंट सेंटर, सेमिनरी हिल्स भेजा गया है ताकि उसकी प्रजाति और अन्य जानकारियां जुटाई जा सकें। वन विभाग ने आरोपी के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम का उल्लंघन करने पर केस दर्ज किया और उसे प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट, सावनेर के समक्ष पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपी को जेल भेजने का आदेश सुनाया।