महिला चोर गिरफ्तार (pic credit; social media)
10 lakh Stolen From Businessman in Andheri: अंधेरी पुलिस ने एक रियल एस्टेट कारोबारी के साथ नशे में धोखाधड़ी कर 10 लाख रुपये की चोरी करने के आरोप में जयश्री मोरे उर्फ श्वेता पवार को गिरफ्तार किया है। यह मामला तब सामने आया जब 56 वर्षीय व्यवसायी, जो उत्तरी गोवा का रहने वाला है, अप्रैल में मुंबई व्यवसाय के सिलसिले से आया। वह अंधेरी के एक होटल में ठहरा था और अपने परिचित शोभा गवई से मिला।
पुलिस के अनुसार, 27 अप्रैल को शोभा ने अपने साथी जयश्री मोरे के साथ कारोबारी के होटल में आकर खाना खाया। तीनों ने शराब पी और कारोबारी जल्दी सो गया। अगली सुबह, कारोबारी ने देखा कि उसका बैग गायब है, जिसमें 10 तोले सोने के गहने, हीरे जड़ित आभूषण और 20,000 रुपये नकद थे। कुल चोरी की कीमत लगभग 10 लाख रुपये बताई जा रही है।
इसे भी पढ़ें- MBBS प्रवेश के नाम पर 25.60 लाख की ठगी, प्लेसमेंट एजेंसी के संचालक सहित 4 पर FIR
शिकायत मिलने के बाद अंधेरी पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और शोभा गवई को गिरफ्तार किया। पूछताछ में शोभा ने कबूल किया कि उसने जयश्री के साथ मिलकर कारोबारी से यह चोरी की। जयश्री तब से फरार थी, लेकिन हाल ही में उसे अंधेरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, चोरी का माल अभी बरामद नहीं हुआ है।
पुलिस के अनुसार, दोनों महिलाएं आदतन अपराधी हैं और इनके खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। वर्तमान में जयश्री पुलिस हिरासत में है, जबकि शोभा गवई जमानत पर रिहा है। दोनों महिलाएं नवी मुंबई के वाशी क्षेत्र में रहती हैं।
अंधेरी पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत दें। यह मामला एक चेतावनी है कि परिचितों और नजदीकी मित्रों पर भी अंधविश्वास करना महंगा पड़ सकता है।