Jyoti Singh Pawan Singh Media Challenge Election Controversy
‘हिम्मत है तो मीडिया के सामने करो फैसला’, पवन सिंह की पत्नी ने दिया ओपन चैलेंज
Pawan Singh Wife: ज्योति सिंह ने पवन सिंह को मीडिया के सामने आकर सच बताने का चैलेंज दिया। पवन ने चुनाव लड़वाने का आरोप लगाया था। विवाद में खेसारी लाल यादव भी कूदे।
ज्योति सिंह का पवन सिंह को खुला चैलेंज: 'चारदीवारी में नहीं, मीडिया के सामने बात करें'
Follow Us
Follow Us :
Pawan Singh Wife Challenge: बिहार चुनाव से ठीक पहले, भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच का निजी विवाद अब पूरी तरह से सार्वजनिक हो गया है और गरमाता जा रहा है। रिश्ते सुधारने की बात कहकर पवन सिंह के घर पहुंची ज्योति सिंह ने हंगामा किया था, जिसके बाद पवन सिंह ने सोशल मीडिया पर खुलासा किया कि ज्योति उन पर बार-बार चुनाव लड़वाने का दबाव बना रही हैं। अब, ज्योति सिंह ने एक बार फिर सोशल मीडिया का सहारा लिया है और पति पवन सिंह को मीडिया के सामने आकर बात करने का खुला चैलेंज दिया है।
ज्योति सिंह ने अपने नवीनतम पोस्ट में लिखा, “सच क्या है, झूठ क्या है…ये मेरी देवतुल्य जनता को भी जानने का अधिकार है।” उन्होंने आगे कहा, “हम सही हों या आप सही हों, कल हम मीडिया के सामने बैठते हैं। आप भी बैठिए, मैं भी बैठूंगी। अब चारदीवारी के अंदर कोई बात नहीं होगी।” ज्योति ने कहा कि अगर पवन सिंह खुद को सही साबित कर सकते हैं, तो उन्हें जनता के सामने आना चाहिए और खुलकर बात करनी चाहिए। इस चैलेंज ने भोजपुरी इंडस्ट्री के सबसे बड़े विवाद को अब एक नए स्तर पर पहुंचा दिया है।
ज्योति सिंह के इस खुले चैलेंज से पहले, पवन सिंह ने भी सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट लिखकर अपनी बात रखी थी। उन्होंने ज्योति पर राजनीतिक महत्वाकांक्षा का आरोप लगाते हुए कहा था कि जब वह उनकी सोसाइटी में आईं तो उन्होंने ससम्मान उन्हें घर बुलाया। पवन सिंह ने लिखा, “करीब डेढ़ घंटे तक बातचीत हुई, लेकिन आपकी बस एक ही रट थी कि ‘मुझे चुनाव लड़वाइए कैसे भी,’ जो मेरे वश की बात नहीं।” पवन सिंह के इस दावे ने इस विवाद को पारिवारिक झगड़े से हटाकर राजनीति की ओर मोड़ दिया है, जिसे ज्योति सिंह अब मीडिया के सामने सुलझाना चाहती हैं।
पति-पत्नी के इस सार्वजनिक झगड़े के चलते पवन सिंह को सोशल मीडिया पर भारी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। लोग उन पर आरोप लगा रहे हैं कि जो व्यक्ति अपना घर नहीं संभाल सकता, वह जनता को कैसे संभालेगा। हालात इतने बिगड़ गए हैं कि सोशल मीडिया पर सिंगर के पोस्टर तक जलाए जा रहे हैं, जो आगामी चुनाव से पहले उनकी छवि के लिए एक बड़ा झटका है। इस विवाद ने भोजपुरी इंडस्ट्री के भीतर भी खलबली मचा दी है।
खेसारी लाल यादव भी विवाद में कूदे
इस पति-पत्नी के विवाद में भोजपुरी के दूसरे बड़े स्टार खेसारी लाल यादव भी कूद पड़े हैं। उन्होंने ज्योति सिंह का सपोर्ट करते हुए पवन सिंह को सार्वजनिक रूप से अपना घर संभालने की सलाह दी। खेसारी लाल यादव ने भावनात्मक होते हुए कहा, “मेरी भी बेटी है, अगर उसके साथ कोई ऐसा करेगा तो एक पिता के तौर पर मुझे कितना दुख होगा। ऐसे में दोनों मिलकर मामले को सुलझा लें।” खेसारी लाल के इस बयान से यह विवाद अब केवल निजी न रहकर भोजपुरी इंडस्ट्री की दो बड़ी हस्तियों के बीच की तनातनी बन गया है।
Jyoti singh pawan singh media challenge election controversy