अरमान को छोड़ करियर के लिए जयपुर गई अभिरा, 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में बड़ा इमोशनल ट्विस्ट
YRKKH upcoming Twist: सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के दर्शकों को जल्द ही अभिरा और अरमान की जिंदगी में एक बड़ा और भावनात्मक मोड़ देखने को मिलेगा। सीरियल की कहानी में जल्द ही बड़ा बदलाव आएगा, जहां अभिरा ने अपने पति अरमान से दूर जाने और जयपुर लौटने का फैसला किया है। यह फैसला उसके सपनों और करियर को प्राथमिकता देने के लिए लिया गया है। भले ही अभिरा के ससुराल और मायके वाले इस फैसले में उसका साथ दे रहे हैं और नई शुरुआत के लिए आशीर्वाद दे रहे हैं, लेकिन अरमान के चेहरे पर मायूसी साफ दिखती है।
अरमान और अभिरा की जिंदगी में लगातार एक-दूसरे से दूरी आती रही है। इस बार, अभिरा के जयपुर जाने के फैसले से दोनों एक बार फिर दूर हो जाएंगे। अचानक लिए गए इस फैसले ने दर्शकों के मन में सवाल खड़ा कर दिया है कि आखिर अभिरा ने परिवार को छोड़कर अपने करियर को क्यों चुना है। यह ट्विस्ट शो की कहानी को पूरी तरह से बदलने वाला है।
दरअसल, अभिरा परिवार की जिम्मेदारियों के बीच अपने सपने और करियर को लगभग भूल चुकी थी। अब जबकि उसकी जिंदगी की बड़ी मुश्किलें कम हो चुकी हैं, उसने अपने करियर पर ध्यान केंद्रित करने का फैसला किया है। यही वजह है कि वह जयपुर जा रही है। परिवार के सदस्यों, खासकर घर के बड़ों ने उसके इस फैसले का समर्थन किया है और उसे नई शुरुआत करने के लिए आशीर्वाद दिया है। यह कदम दिखाता है कि अभिरा अब केवल पारिवारिक जिम्मेदारियों में नहीं उलझकर अपनी व्यक्तिगत पहचान और आकांक्षाओं को भी महत्व दे रही है।
ये भी पढ़ें- ‘हिम्मत है तो मीडिया के सामने करो फैसला’, पवन सिंह की पत्नी ने दिया ओपन चैलेंज
सीरियल के आगामी ट्रैक में दिखाया जाएगा कि अरमान और अभिरा की बेटी मायरा, अपनी मां के जयपुर जाने के फैसले से दुखी होगी। हालांकि, अरमान खुद खुश न होते हुए भी भारी मन से अभिरा को सपोर्ट करेगा। वह मायरा को समझाएगा और अभिरा के सपनों को पूरा होते हुए देखना चाहता है। अरमान का यह कदम दर्शाता है कि वह अभिरा के करियर की कितनी इज्जत करता है, भले ही इसके लिए उसे उससे दूर रहना पड़े। दोनों के बीच यह भावनात्मक विदाई दर्शकों के लिए भावुक पल लेकर आएगी।
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है‘ ने हमेशा ड्रामा और इमोशनल ट्विस्ट के दम पर दर्शकों के बीच अपनी जगह बनाए रखी है। अभिरा (समृद्धि शुक्ला) और अरमान (रोहित पुराेहित) की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को फैंस काफी पसंद करते हैं। इस रोमांस और ड्रामा की डबल डोज का ही नतीजा है कि 38वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में इस सीरियल ने चौथा स्थान हासिल किया है। यह नया ट्विस्ट और दूरी निश्चित रूप से दर्शकों की दिलचस्पी को और बढ़ाएगा।