7.5 लाख के 89 फोन बरामद (pic credit; social media)
Maharashtra News: मोबाइल चोरी के बढ़ते मामलों पर अंकुश लगाते हुए अंधेरी ओशिवारा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 25 वर्षीय युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से 7.5 लाख रुपये कीमत के 89 चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए हैं। आरोपी की पहचान अक्षय राजू दुगलज के रूप में हुई है।
पुलिस जांच में सामने आया कि अक्षय अपने साथी मंगेश खिल्लारे की मदद से उत्तर-पश्चिमी उपनगरों की झुग्गी-झोपड़ियों में घुसकर मोबाइल फोन चोरी करता था। दोनों रात में घरों और दुकानों को निशाना बनाते थे। अक्षय ने पूछताछ में चोरी की घटनाओं को कबूल भी किया है।
इस गिरफ्तारी से ओशिवारा पुलिस स्टेशन में दर्ज 19 मोबाइल चोरी के मामलों का समाधान हो गया है। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संजय चव्हाण ने बताया कि टीम आरोपी के फरार साथी मंगेश की तलाश में लगातार दबिश दे रही है। पुलिस का मानना है कि दोनों ने मिलकर दर्जनों चोरियां की हैं और चोरी के फोन आगे बेचकर मोटा मुनाफा कमाते थे।
28 अगस्त को जोगेश्वरी ओशिवारा इलाके में रहने वाले राहुल राम गोपाल मिश्रा ने शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि वे अन्नपूर्णा बिल्डिंग की दुकान संख्या तीन और चार में सो रहे थे, तभी देर रात किसी अज्ञात चोर ने उनका 50 हजार रुपये का मोबाइल फोन चुरा लिया। इस शिकायत के बाद पुलिस ने विशेष जांच शुरू की और तकनीकी निगरानी के साथ-साथ मुखबिरों की मदद से आरोपी तक पहुंच गई।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अपने घरों और दुकानों को रात में सुरक्षित ताले से बंद करें और संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपी की गिरफ्तारी के बाद और भी चोरी के मामलों का खुलासा होने की संभावना है।