प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स: सोशल मीडिया)
B Pharm Admission Delay In Maharashtra: राज्य सामायिक प्रवेश परीक्षा कक्ष के माध्यम से किये जा रहे फार्मेसी पाठ्यक्रम (बी फार्म) के लिए पंजीकरण की समयसीमा बढ़ाये जाने से एक बार फिर छात्रों और अभिभावकों में असंतोष पैदा हो गया है जबकि अन्य व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश के तीन दौर पूरे हो चुके हैं। बी. फार्मेसी के लिए प्रवेश अभी तक शुरू नहीं हुआ है। तिथि बढ़ाने के बाद अब 2 सितंबर तक पंजीकरण आवेदन किये जा सकेंगे।
पिछले तीन वर्षों से फार्मेसी की प्रवेश प्रक्रिया में देरी विभिन्न कारणों से हो रही है। इससे छात्रों का शैक्षणिक नुकसान हो रहा है। इस वर्ष भी असंतोष बढ़ गया है। तिथि में विस्तार के बाद पंजीकरण की समयसीमा अगस्त के अंतिम सप्ताह में समाप्त हो गई थी। उसके बाद प्रवेश के लिए मेरिट सूची की घोषणा की संभावित तारीखों की घोषणा की गई थी लेकिन फिर से प्रवेश कार्यक्रम में बदलाव करते हुए पंजीकरण की समयसीमा बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।
संशोधित कार्यक्रम के अनुसार बी फार्म कोर्स के लिए छात्र 2 सितंबर तक पंजीकरण कर सकते हैं। इसके बाद अंतिम मेरिट सूची 6 सितंबर को घोषित की जाएगी और आपत्तियों के लिए 7 से 9 सितंबर तक का समय दिया गया है। उसके बाद अंतिम मेरिट सूची 12 सितंबर को प्रकाशित की जाएगी।
यह भी पढ़ें:- एक बूथ पर होंगे अधिकतम 900 वोटर्स, चुनाव आयुक्त ने जारी किए दिशानिर्देश
छात्र और अभिभावकों का टेंशन इस बात को लेकर है कि क्या मेरिट सूची के अगले चरण में प्रवेश प्रक्रिया में तेजी आएगी या इसमें फिर देरी होगी। इंजीनियरिंग सहित व्यावसायिक पाठ्यक्रम के प्रवेश दौर पूरे हो गए हैं लेकिन बी। फार्मेसी की प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है। उम्मीद है कि मेरिट सूची के बाद प्रवेश प्रक्रिया में तेजी आएगी।