परम सुंदरी, कुली और वॉर 2 का कलेक्शन
Box Office Collection Report: फिल्म इंडस्ट्री में पिछले कुछ हफ्तों से बड़े सितारों की फिल्में लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। कई फिल्मों ने पहले दिन से ही शानदार शुरुआत की, लेकिन सोमवार का दिन ज्यादातर फिल्मों के लिए निराशाजनक रहा। रविवार को जहां दर्शकों की भीड़ थिएटर्स तक पहुंची, वहीं सोमवार को कलेक्शन में अचानक गिरावट दर्ज की गई।
जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर परम सुंदरी ने रिलीज के साथ ही अच्छी ओपनिंग ली थी। पहले दिन फिल्म ने 7.25 करोड़ रुपये कमाए। इसके बाद वीकेंड में फिल्म का ग्राफ और ऊपर गया और शनिवार को 9 करोड़ तथा रविवार को 10.45 करोड़ रुपये की कमाई हुई। हालांकि सोमवार आते-आते फिल्म की स्पीड थम गई और कलेक्शन घटकर केवल 3.5 करोड़ रुपये रह गया। अब तक फिल्म 30.25 करोड़ रुपये कमा चुकी है। फिल्म के निर्देशक तुषार जलोटा हैं और इसमें संजय कपूर, मनजोत सिंह और अभिषेक बनर्जी भी अहम किरदारों में दिख रहे हैं।
साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की कुली ने रिलीज के दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचा दिया था। पहले दिन फिल्म ने 65 करोड़ रुपये की बंपर ओपनिंग की थी। पहले हफ्ते में यह आंकड़ा 229.65 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। दूसरे हफ्ते की शुरुआत धीमी रही, लेकिन रविवार को 3 करोड़ रुपये और सोमवार को 1.1 करोड़ रुपये की कमाई के साथ फिल्म की कुल कमाई 280.2 करोड़ रुपये तक जा पहुंची है।
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की वॉर 2 शुरूआत में काफी मजबूत साबित हुई थी। लेकिन अब इसके कलेक्शन में लगातार गिरावट आ रही है। शनिवार को फिल्म ने 1.10 करोड़ और रविवार को 1.50 करोड़ रुपये कमाए, जबकि सोमवार को केवल 60 लाख रुपये का कारोबार किया। अब तक फिल्म की कुल कमाई 235.1 करोड़ रुपये हुई है। शुरुआती दिनों में वॉर 2 और कुली के बीच कड़ा मुकाबला रहा, लेकिन अब रजनीकांत की फिल्म ने बढ़त बना ली है।
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19: तान्या मित्तल का फूटा गुस्सा, बोलीं- मत दो खाना, नहीं करूंगी वो काम
पौराणिक कथाओं पर आधारित एनिमेशन फिल्म महावतार नरसिम्हा ने 39 दिनों बाद भी दर्शकों का ध्यान बनाए रखा है। रविवार को इसने 3.2 करोड़ रुपये की कमाई की, हालांकि सोमवार को इसका आंकड़ा घटकर 50 लाख रुपये रह गया। इसके बावजूद फिल्म का कुल कलेक्शन 245 करोड़ रुपये पहुंच चुका है। परिवारिक दर्शकों को यह फिल्म खासा पसंद आ रही है।