प्रतिकात्मक तस्वीर (सौजन्य सोशल मीडिया)
लातूर : महाराष्ट्र के लातूर जिले में ग्रामीणों के एक समूह ने मानसिक रूप से अस्थिर व्यक्ति की कथित तौर पर पीट-पीट कर हत्या कर दी। घटना को लेकर पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी देते हुये बताया कि इस सिलसिले में छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना लातूर के अहमदपुर तहसील के हाडोल्टी गांव की है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि 29 मई को लातूर के अहमदपुर तहसील के हाडोल्टी गांव में हुई इस घटना के सिलसिले में पुलिस ने 50 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामले में अभी तक छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार, मृतक दिलीप उर्फ विलास नागोराव कालगिरे (40) मानसिक रूप से अस्थिर था और घटना वाले दिन उसने सड़क पर कुछ ग्रामीणों की पिटाई की थी। उसने ग्रामीणो में से एक को लोहे की रॉड से गंभीर रूप से घायल कर दिया था।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसके बाद 50 से 60 ग्रामीणों के एक समूह ने दिलीप को एक पेड़ से बांध दिया और उसकी पिटाई की, जिसके बाद उसे अहमदपुर के एक अस्पताल ले जाया गया और बृहस्पतिवार को लातूर के सरकारी अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई।
(एजेंसी इनपुट के साथ)