विधानसभा की हिंसक झड़प पर कुणाल कामरा (सौजन्य-सोशल मीडिया)
Kunal Kamra on Assembly Clash: महाराष्ट्र विधानसभा में गुरुवार को एनसीपी-एसपी नेता जितेंद्र आव्हाड और भारतीय जनता पार्टी के नेता के बीच जोरदार हंगामा हुआ था। दोनों नेताओं के बीच हाथापाई और गाली-गलौज तक हुई। ये मुद्दा देखते-ही-देखते बड़ा बन गया और इस घटना की कड़ी आलोचना हुई। इस मौके पर अक्सर विवादों में रहने वाले कॉमेडियन कुणाल कामरा एक बार फिर बोल पड़े है।
विधानसभा में हुए हंगामे और हाथापाई की घटना पर स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने चुटकी ली है। इस घटना का मजाक उड़ाते हुए कुणाल कामरा ने सोशल मीडिया पर हाथापाई का एक वीडियो पोस्ट किया और इसके कैप्शन में ‘लॉब्रेकर्स’ लिखा। वीडियो में उन्होंने विधानसभा में हुई झड़प के क्लिप्स का इस्तेमाल किया और अपने विवादास्पद गाने ‘हम होंगे कामयाब’ को बैकग्राउंड में रखा।
विधान भवन के अंदर भाजपा और शरद पवार गुट के नेताओं के समर्थकों की हुई झड़प पर कुणाल कामरा ने वीडियो शेयर किया।
*Lawbreakers* pic.twitter.com/L8aiwvGlPw
— Kunal Kamra (@kunalkamra88) July 17, 2025
वीडियो में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और टेस्ला की टेस्ट ड्राइव लेते उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के फुटेज भी शामिल किए गए हैं, जो सत्ताधारी महायुति गठबंधन पर कटाक्ष मालूम पड़ता है। कुणाल कामरा ने बीते मार्च में अपने स्टैंडअप शो ‘हम होंगे कामयाब’ वाला गाना गाया था, जिसमें एकनाथ शिंदे को ‘गद्दार’ कहा गया था।
इस शो के बाद राज्य में हंगामा मच गया। शिवसेना की युवा शाखा के कार्यकर्ताओं ने मुंबई के खार इलाके में हेबिटेट कॉमेडी क्लब में तोड़फोड़ की थी, जहां कामरा का शो आयोजित हुआ था। राज्य में बड़ा हंगामा होने के बावजूद कुणाल कामरा ने माफी मांगने से साफ इनकार कर दिया था और उनके खिलाफ हो रही हिंसा की निंदा की थी। अब विधानसभा की झड़प पर कामरा का यह नया वीडियो उनकी राजनीतिक टिप्पणियों का ही हिस्सा माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें – महाराष्ट्र में 100% लागू होकर रहेगा त्रिभाषा सूत्र, सीएम फडणवीस का बड़ा ऐलान
इससे पहले कुणाल कामरा का वीडियो “ठाणे की रिक्शा, चेहरे पर दाढ़ी” वायरल होने के बाद उन पर तीन एफआईआर दर्ज कराई गई थी। एक ओर जहां एकनाथ शिंदे के पार्टी के नेताओं ने उनका जमकर विरोध किया था तो वहीं शिवसेना यूबीटी ने उनके इस वायरल गाने को सच करार दिया था। जिसके बाद ये आरोप भी लगाए गए थे कि कुणाल कामरा ने यह वीडियो शिवसेना यूबीटी के कहने पर अपलोड किया था।