
Women Empowerment (सोर्सः सोशल मीडिया)
Bhusawal News: रावेर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत भुसावल में ग्राम विकास एवं पंचायत राज विभाग द्वारा संचालित ‘उमेद महाराष्ट्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन’ के तहत जिला स्तरीय ‘मुक्ताई सरस प्रदर्शनी’ का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में ग्रामीण क्षेत्रों की महिला स्वयं सहायता समूहों (बचत समूहों) द्वारा निर्मित विविध उत्पादों को प्रदर्शित किया गया है। प्रदर्शनी को देखने और खरीदारी करने के लिए बड़ी संख्या में नागरिक उमड़े, जिससे पूरे परिसर में उत्साह का माहौल रहा।
केंद्रीय राज्यमंत्री श्रीमती रक्षाताई खड़से ने प्रदर्शनी का दौरा करते हुए विभिन्न स्टालों पर महिला उद्यमियों से विस्तार से संवाद किया। उन्होंने महिलाओं के कठिन परिश्रम, आत्मनिर्भरता की दिशा में बढ़ते कदमों और उत्पादों की गुणवत्ता की सराहना की। इस अवसर पर उन्होंने स्वयं कई उत्पादों की खरीदारी कर महिला उद्यमियों का उत्साहवर्धन भी किया।
ये भी पढ़े: महापौर पद की रेस, कौन होगी नासिक शहर की प्रथम नागरिक? महिला महापौर के चयन पर टिकीं सबकी नजरें
इस अवसर पर रक्षा खड़से ने कहा कि ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और उन्हें स्वावलंबन के अवसर प्रदान करने में ‘उमेद’ अभियान की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रदर्शनियों का उद्देश्य स्थानीय उत्पादों को बेहतर बाजार उपलब्ध कराना और महिलाओं की उद्यमशीलता को नई गति देना है। इस कार्यक्रम में जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मिनल करणवाल, स्थानीय भाजपा पदाधिकारी, विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और नागरिक उपस्थित रहे।






