
पश्चिम बंगाल में निपाह वायरस के दो सक्रिय मामले आए सामने (सोर्स-सोशल मीडिया)
Nipah virus cases in India West Bengal: भारत के पश्चिम बंगाल में दिसंबर 2025 के अंत में निपाह वायरस के दो सक्रिय मामले दर्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, संक्रमित होने वाले दोनों लोग स्वास्थ्यकर्मी हैं और फिलहाल एक स्थानीय अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। विशेषज्ञों के लिए चिंता का विषय यह है कि पश्चिम बंगाल में लगभग 20 साल बाद निपाह का कोई मामला सामने आया है, हालांकि केरल में इसके मामले पहले भी देखे जा चुके हैं।
पड़ोसी देशों में अलर्ट और हवाई अड्डों पर सख्ती भारत में मामले सामने आते ही चीन, पाकिस्तान, नेपाल, सिंगापुर, हांगकांग, थाईलैंड और मलेशिया जैसे देशों ने तुरंत सतर्कता बढ़ा दी है।
संपर्क में आए सभी 196 लोग सुरक्षित राहत की बात यह है कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने इन दोनों मरीजों के संपर्क में आए 196 लोगों की पहचान कर उनकी जांच की थी। सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है और किसी में भी वायरस के लक्षण नहीं मिले हैं।
यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीय युवक की गोली मारकर हत्या, गैंगवार से जुड़ा है मामला; पुलिस जांच में बड़ा खुलासा
निपाह वायरस मुख्य रूप से फल खाने वाले चमगादड़ों और सूअरों से इंसानों में फैलता है। यह संक्रमित व्यक्ति के करीबी संपर्क के जरिए भी एक-दूसरे में फैल सकता है। इसके प्रमुख लक्षणों में तेज बुखार और दिमाग में सूजन जैसी गंभीर स्थिति शामिल है। वर्तमान में इस वायरस के लिए कोई पूरी तरह तैयार वैक्सीन उपलब्ध नहीं है, हालांकि कुछ टीके अभी परीक्षण के चरण में हैं।
राहत की बात यह है कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने इन दोनों मरीजों के संपर्क में आए कुल 196 लोगों की पहचान कर उनकी गहन जांच की है। जांच रिपोर्ट के अनुसार इनमें से किसी भी व्यक्ति में निपाह वायरस के कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं और सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। सरकार और स्वास्थ्य एजेंसियां स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही हैं ताकि आम जनता के बीच डर न फैले।






