गुलाबराव पाटिल (Image- Social Media)
Jalgaon News: जिले के पालकमंत्री गुलाबराव पाटील के पैतृक गांव पाळधी में रविवार देर रात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। शाम कॉलनी के एक मकान में चल रहे अवैध जुआ अड्डे पर क्राइम ब्रांच ने धावा बोलकर 16 आरोपियों को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से ₹12,24,260 का मुद्देमाल बरामद किया।
वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राहुल गायकवाड को गुप्त सूचना मिली थी कि पाळधी में जुए का अड्डा चल रहा है। सूचना पक्की होते ही उन्होंने पीएसआई शरद बागल की अगुवाई में स्पेशल टीम बनाई और देर रात दबिश दी। गायकवाड के नेतृत्व में ऑपरेशन इतनी तेजी से अंजाम दिया गया कि किसी आरोपी को भागने का मौका नहीं मिला।
छापे में पुलिस ने ₹7.22 लाख नकद, ₹5.02 लाख कीमत के मोबाइल फोन और जुआ साहित्य जब्त किया। कुल ₹12.24 लाख का माल पुलिस के कब्जे में आया है। सभी आरोपियों पर धरणगांव थाने में मामला दर्ज किया गया है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक डॉ. महेश्वर रेड्डी, अपर एसपी कविता नेरकर, एसडीपीओ आण्णासाहेब घोलप और वरिष्ठ निरीक्षक राहुल गायकवाड के मार्गदर्शन में psi शरद बागल, अक्रम शेख, प्रविण भालेराव, मुरलीधर धनगर, नितीन बावीस्कर, सलीम तडवी, विनोद पाटील, विजय पाटील, रविंद्र चौधरी, रविंद्र कापडने, सिध्देश्वर डापकर, राहुल रगडे, रतन गीते, मयूर निकम, भारत पाटील, महेश सोमवंशी और प्रमोद ठाकुर समेत कई जवान शामिल थे।
क्राइम ब्रांच की इस कार्रवाई ने पूरे जिले में चर्चा छेड़ दी है। लोगों के बीच सवाल उठने लगे हैं कि पालकमंत्री के गांव में इतनी बड़ी जुआ गतिविधि कैसे चल रही थी। वहीं, पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने राहत भी दी है।
यह भी पढ़ें- सरकार में खींचतान से किसान परेशान, किसानों की आत्महत्या पर भड़के रोहित पवार, फडणवीस पर साधा निशाना
आरोपियों से गहन पूछताछ जारी है। पुलिस का मानना है कि इस नेटवर्क से जुड़े और भी नाम उजागर हो सकते हैं। आगे और गिरफ्तारियों की संभावना है।