
Women Conference Shiv Sena:मीरा-भाईंदर महानगरपालिका चुनाव (सोर्सः सोशल मीडिया)
Mira Bhayandar Municipal Election: मीरा-भाईंदर महानगरपालिका के आगामी आम चुनावों को लेकर शिवसेना ने अपनी चुनावी मुहिम का आधिकारिक आग़ाज़ कर दिया है। मीरा रोड स्थित शिवार गार्डन में आयोजित विशाल महिला सम्मेलन ने शहर की राजनीति में बड़े बदलाव के संकेत दिए हैं। महाराष्ट्र सरकार के परिवहन मंत्री एवं धाराशिव ज़िले के संरक्षक मंत्री प्रताप सरनाईक के मार्गदर्शन में आयोजित इस सम्मेलन में शिवसेना के 81 आधिकारिक उम्मीदवारों के साथ हज़ारों महिला शिवसैनिक और बचत समूहों की कार्यकर्ता उपस्थित रहीं।
इस अवसर पर मंत्री प्रताप सरनाईक ने दावा किया कि शहर में बीते दस वर्षों से चला आ रहा “भस्मासुरी राज” अब अपने अंत की ओर है और आने वाले महानगरपालिका चुनावों में सत्ता परिवर्तन तय है।
सम्मेलन की सबसे बड़ी घोषणा करते हुए मंत्री प्रताप सरनाईक ने बचत समूहों की महिलाओं के लिए ‘उमेद मॉल’ के निर्माण का ऐलान किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस महत्वाकांक्षी परियोजना का भूमि पूजन वर्ष 2026 में ही किया जाएगा। यह मॉल महिलाओं को अपने उत्पाद बेचने, आत्मनिर्भर बनने और आर्थिक स्थिरता हासिल करने का स्थायी मंच प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि शहर में विभिन्न समुदायों के लिए समाज भवनों का निर्माण किया गया है, लेकिन अब समय आ गया है कि बचत समूहों की महिलाओं के लिए भी एक समर्पित और सम्मानजनक व्यवस्था खड़ी की जाए।

मंत्री सरनाईक ने अपने संबोधन में उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा शुरू की गई ‘लाडली बहना योजना’ का उल्लेख करते हुए कहा कि इस योजना से लाखों महिलाएं लाभान्वित हो रही हैं और यही महिला शक्ति आज शिवसेना की सबसे बड़ी ताकत बन चुकी है। कार्यक्रम में शिवसेना की स्टार कैंपेनर और राष्ट्रीय प्रवक्ता शाइना एन.सी. तथा पार्टी की प्रवक्ता सूज़ी बेन शाह विशेष रूप से उपस्थित थीं।
ये भी पढ़े: MBMC चुनाव में कांग्रेस-शिवसेना के बीच गुप्त गठबंधन का आरोप, राजनीतिक घमासान तेज
शाइना एन.सी. ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि मीरा-भाईंदर की यह स्त्रीशक्ति केवल भीड़ नहीं, बल्कि बदलाव का तूफ़ान है। उन्होंने विश्वास जताया कि प्रताप सरनाईक के नेतृत्व में शिवसेना के 81 उम्मीदवार शहर में नया राजनीतिक इतिहास रचेंगे। वहीं, सूज़ी बेन शाह ने कहा कि यह जमावड़ा केवल एक चुनावी सभा नहीं, बल्कि महिलाओं के आत्मसम्मान और आर्थिक स्वावलंबन की रैली है। उन्होंने ‘उमेद मॉल’ को महिलाओं के लिए वित्तीय स्थिरता की दिशा में एक ठोस कदम बताया।






