
वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Boeing 737 Landing Viral Video : सर्दियों का मौसम आते ही देश के कई हिस्सों में ठंड के साथ-साथ घने कोहरे की समस्या भी बढ़ गई है। कोहरे की वजह से जहां सड़क हादसों की संख्या बढ़ रही है और ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं, वहीं इसका असर हवाई यातायात पर भी साफ दिखाई दे रहा है।
इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें घने कोहरे और जीरो विजिबिलिटी के बीच बोइंग 737 विमान की लैंडिंग दिखाई गई है। यह वीडियो इतना रोमांचक और डरावना है कि इसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स की सांसें थम सी गई हैं।
बोइंग 737 के कॉकपिट से रिकॉर्ड किया गया यह वीडियो उस क्षण को दिखाता है, जब पायलट ज़ीरो-विज़िबिलिटी में विमान की लैंडिंग करता है। यह कमाल का कौशल है जिसमें अत्यधिक सटीकता, तकनीकी दक्षता और पूर्ण नियंत्रण की आवश्यकता होती है। pic.twitter.com/YShGNSjV9N — 𝙼𝚛 𝚃𝚢𝚊𝚐𝚒 (@mktyaggi) January 1, 2026
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जब बोइंग 737 को रनवे पर उतारने की कोशिश की जा रही होती है, उस समय बाहर घना कोहरा छाया हुआ है। विजिबिलिटी इतनी कम है कि पायलट को कॉकपिट से सामने कुछ भी नजर नहीं आ रहा। रनवे पूरी तरह से धुंध में गायब रहता है और बाहर का नजारा ऐसा लगता है जैसे चारों ओर सफेद चादर बिछी हो।
वीडियो में यह भी सुनाई देता है कि रेडियो के जरिए पायलट को लगातार ऊंचाई और दिशा के बारे में निर्देश दिए जा रहे हैं। तेज रफ्तार में उड़ते इस भारी-भरकम विमान को नियंत्रित करना किसी भी पायलट के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण काम होता है।
ये खबर भी पढ़ें : दिल्ली की सर्दी ने बिगाड़ा क्रिकेट! कोहरे में गेंद फेंकना भूल गया फील्डर, वीडियो वायरल
इसके बावजूद पायलट अपने अनुभव, संयम और तकनीकी कौशल की मदद से बोइंग 737 को सुरक्षित तरीके से रनवे पर उतार देता है। जैसे ही विमान जमीन को छूता है, वीडियो देखने वालों को राहत की सांस आती है। यह वीडियो X (पूर्व में ट्विटर) पर @mktyaggi नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं।
कमेंट सेक्शन में यूजर्स पायलट की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “पायलट को दिल से सलाम।” दूसरे ने कहा, “जीरो विजिबिलिटी में यह दुनिया का सबसे मुश्किल काम होगा।” वहीं कई लोग इसे पायलट की ट्रेनिंग और प्रोफेशनलिज्म का बेहतरीन उदाहरण बता रहे हैं।






