दूसरी किश्त मिली, अगले महीने छात्रों को 2 जोड़ी स्कूल युनिफॉर्म (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Sarv Shiksha Abhiyan: सरकार ने जिला परिषद स्कूलों में कक्षा 1ली से 8वीं तक के विद्यार्थियों को 2-2 स्कूल गणवेश देने की घोषणा की थी। इसके अनुसार, जिले के 76 हजार 915 विद्यार्थियों को 2-2 गणवेश दिए जाने थे। लेकिन सरकार ने प्रति विद्यार्थी एक गणवेश के रूप में केवल 2.30 करोड़ रु। ही उपलब्ध कराए। इसलिए, विद्यार्थियों को प्रवेश लेते ही एक-एक गणवेश आवंटित कर दिया गया। लेकिन, उन्हें दूसरी गणवेश के लिए राशि का इंतजार करना पड़ा। अब वह राशि भी आ गई है और स्कूलों में वितरित कर दी गई है। अनुमान है कि गणवेश अगले महीने ही उपलब्ध हो पाएंगे।
जिले में कुल 76 हजार 915 विद्यार्थी हैं, जिनमें समग्र शिक्षा अभियान के 65 हजार 120, पीएम श्री योजना के 4 हजार 524 और राज्य सरकार के 7 हजार 271 विद्यार्थी हैं और प्रति विद्यार्थी एक गणवेश के रूप में मात्र 2 करोड़ 30 लाख 74 हजार 500 रु। और जूते-मोजे खरीदने के लिए 1 करोड़ 30 लाख 75 हजार 550 रु। उपलब्ध कराए गए। इसलिए विद्यार्थियों को स्वतंत्रता दिवस तक एक ही गणवेश में समय गुजारना पड़ा। इस बीच दूसरा गणवेश खरीदने के लिए भी इतने ही निधि की जरूरत पड़ेगी।
जिला परिषद शिक्षा विभाग ने सरकार से निधि की मांग की। ऐसे में राज्य सरकार ने पहले 76,915 विद्यार्थियों के लिए दूसरे गणवेश के लिए 300 रु। प्रति गणवेश में से 105 रुपए की पहली किश्त भेजी थी। लेकिन, दूसरी किस्त नहीं मिली। जिला परिषद को 8 दिन पहले 195 रु। की दूसरी किस्त भी मिल गई। दोनों किस्तों की निधि अब पंचायत समिति को भेज दी गई है। इसलिए अब गणवेश सिलाई में कम से कम 8 दिन लगेंगे। इसलिए, अनुमान है कि आने वाले महीनों में छात्रों को दूसरा गणवेश मिल जाएगा।
ये भी पढ़े: Wardha News: साईनगर में आवारा पशुओं का डेरा, नागरिकों ने की बंदोबस्त करने की मांग
सर्व शिक्षा अभियान के कार्यक्रम अधिकारी दिलीप बघेले ने बताया कि सरकार ने गणवेश वितरण के लिए मानदंड तय कर दिए हैं। इसके अनुसार, पहले गणवेश के लिए प्राप्त राशि का शत-प्रतिशत हिस्सा विद्यार्थियों को दे दिया गया, जबकि दूसरे गणवेश के लिए सरकार से राशि मांगी गई। उस राशि का दूसरा चरण भी जिला परिषद को हस्तांतरित कर दिया गया। हमने वह राशि पंचायत समिति को भेज दी है और पंचायत समिति ने उसे विद्यालय प्रबंधन समितियों को भेज दिया है। जल्द ही विद्यार्थियों को दूसरा गणवेश मिल जाएगा।