पुरानी रंजिश के चलते साहूकार की हत्या (सौजन्यः सोशल मीडिया)
गोंदिया: शहर से सटे कारंजा गांव में पुरानी रंजिश के चलते एक साहूकार की धारदार हथियारों से हत्या कर दी गई। यह घटना सोमवार, 12 मई को सुबह करीब 10.30 बजे फुलचुर से कवेलावाड़ा रोड पर भद्रुटोला में घटित हुई। मृतक का नाम कारंजा निवासी महेंद्र मदारकर (45) बताया गया है। इस मामले में पुलिस ने कुछ ही घंटों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों का नाम कारंजा निवासी गुलशन प्रकाश उके (32), राजब्बर इंदल रंगारी (35) व अजय लक्षुराम कल्लो (35) बताया गया है।
जानकारी के अनुसार, 12 मई की सुबह कारंजा/भद्रुटोला में 3आरोपियों द्वारा महेंद्र मदारकर पर उसके घर के समीप ही घेरकर तलवार से अनेकों वार कर उसकी हत्या कर शव को समीप के ही एक निर्माणाधीन मकान के गड्ढे में फेंक दिया गया। कारंजा की पुलिस पाटिल अलका रंगारी ने घटना की जानकारी ग्रामीण पुलिस को दी। पुलिस निरीक्षक चंद्रकांत काले अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।
इस बीच मृतक महेंद्र मदारकर का शव गांव में निर्माणाधीन मकान के गड्ढे में पड़ा हुआ था। ग्रामीण पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गोंदिया जिला सामान्य अस्पताल भेज दिया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे, अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद झा, उपविभागीय पुलिस अधिकारी रोहिणी बानकर के मार्गदर्शन में ग्रामीण पुलिस व स्थानीय अपराध शाखा के अधिकारियों ने अलग-अलग टीम तैयार की।
इस बीच कुछ ही घंटों में कारंजा निवासी आरोपी गुलशन उके (32), राजब्बर रंगारी (35) व अजय कल्लो (35) को गोरेगांव तहसील के ग्राम बोडुंदा से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की गहनता से पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया।
मखमलाबाद शिवार में तेंदुए के दर्शन, वन विभाग की नागरिकों से सतर्क रहने की अपील…
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे, अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद झा, उपविभागीय पुलिस अधिकारी रोहिणी बानकर के निर्देश व ग्रामीण थाने के पुलिस निरीक्षक चंद्रकांत काले, स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक दिनेश लबडे के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक वनिता सायकर, शरद सैदाने, हवलदार राजेंद्र मिश्रा, भुवनलाल देशमुख, नेवालाल भेलावे, चित्तरंजन कोडापे, सोमेंद्र तुरकर, तुलसी लुटे, विठ्ठल ठाकरे, सुजीत हलमारे, महेश मेहर, प्रकाश गायधने, दुर्गेश तिवारी, इंद्रजीत बिसेन, सुबोध बिसेन, संतोष केदार, अजय रहांगडाले, दुर्गेश पाटिल, सिपाही कुमुद येरणे, स्मिता तोंडरे, घनश्याम कुंभलवार, राम खंदारे, लक्ष्मण बंजार ने की।