(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Gondia News In Hindi: आगामी त्योहारों और चुनावों के मद्देनजर गोंदिया जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। जिले के 16 पुलिस थानों से कुल 34 अपराधियों को तड़ीपार (जिलाबदर) किया गया है, जबकि छह अन्य के खिलाफ एमपीडीए (महाराष्ट्र प्रिवेंशन ऑफ डेंजरस एक्टिविटीज) के तहत कार्रवाई की गई है।
गाेंदिया पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे ने बताया कि यह कार्रवाई उन अपराधियों पर की गई है, जो त्योहारों के दौरान शांति भंग कर सकते हैं। पुरानी दुश्मनी या छोटे-मोटे विवादों के कारण गंभीर अपराध होने की संभावनाओं को देखते हुए पुलिस ने यह कदम उठाया है। जिन अपराधियों पर दो या दो से अधिक मामले दर्ज हैं, उनकी एक सूची तैयार की गई और उनके खिलाफ निवारक कार्रवाई की गई है।
गाेंदिया एसपी भामरे ने चेतावनी दी है कि गणेशोत्सव और आगामी चुनावों के दौरान शांति भंग करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस बल शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
यह भी पढ़ें:- नागपुर में ठेकेदार करेंगे भीख मांगों आंदोलन, सराकर पर करोड़ों का भुगतान नहीं करने का लगाया आराेप
पुलिस ने बताया कि तड़ीपार का मतलब है कि किसी अपराधी को एक निश्चित समय के लिए किसी विशेष जिले या क्षेत्र से दूर रहने का आदेश दिया जाता है। यह पुलिस की निवारक कार्रवाई का एक हिस्सा है, जिसका उद्देश्य अपराधों को होने से पहले ही रोकना है। इस कार्रवाई से जिले में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी। यह कदम दर्शाता है कि गोंदिया पुलिस प्रशासन आगामी संवेदनशील समय को लेकर पूरी तरह से सतर्क और गंभीर है।