प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स: सोशल मीडिया)
Jyannpoi Initiative In Arjuni Zilla Parishad School: गोंदिया जिले के अर्जुनी जिला परिषद हाईस्कूल और जूनियर कॉलेज में ‘ज्ञानपोई’ नामक अनोखी पहल चलाई जा रही है। इस पहल की शुरुआत प्रो. लक्ष्मण आंधले ने की है, जिसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में ज्ञान प्राप्त करने की रुचि उत्पन्न करना और नौकरी भर्ती में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के लिए उन्हें तैयार करना है।
2025-26 के चालू सत्र में कक्षा 5वीं से 12वीं तक के सभी विद्यार्थियों को रोज़ाना प्रार्थना सभा और कक्षा में 5 से 7 प्रश्न लिखकर दिए जाते हैं। इन प्रश्नों को याद करने के बाद हर 2-3 महीने में प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की जाती है। इस प्रणाली के माध्यम से विद्यार्थियों में प्रतियोगी परीक्षा की आदत और ज्ञान की समझ विकसित करने पर जोर दिया जाता है।
परीक्षा में कक्षा से प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर उनके मनोबल को बढ़ाया जाता है। इस पहल के तहत विद्यार्थियों में न केवल प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रति रुचि बढ़ रही है, बल्कि उनकी सीखने की क्षमता और आत्मविश्वास में भी सुधार हो रहा है।
यह भी पढ़े:- Maharashtra Monsoon: महाराष्ट्र में 15 अक्टूबर से फिर बरसेगी आसमानी आफत, IMD ने जारी किया अलर्ट
यह नवाचार पहल गोंदिया जिला परिषद सीईओ मुरुगानंथन और शिक्षा अधिकारी सुधीर महामुनी के मार्गदर्शन में चलाई जा रही है। इस मौके पर कॉलेज की प्राचार्या नंदा गजभिये, वरिष्ठ शिक्षक डीपी डोंगरवार, राजेश एचबी नागदेवे, पुस्तोडे, एनआर येलेकर, गिरीपुंजे, पीसीएलवी मुंगलमारे, विलास आगाशे सहित कई शिक्षक और अधिकारी उपस्थित थे।
कॉलेज प्रशासन का मानना है कि ‘ज्ञानपोई’ जैसी पहल से विद्यार्थियों में अनुशासन, प्रतिस्पर्धात्मक सोच और ज्ञान के प्रति जिज्ञासा बढ़ेगी। इस तरह के नवाचार से न केवल शैक्षणिक प्रदर्शन में सुधार होगा, बल्कि भविष्य में प्रतियोगी परीक्षाओं और नौकरी में सफलता पाने के लिए उन्हें मजबूत आधार मिलेगा।