
असिस्टेंट प्रोफेसर करियर (सौ, फ्रीपिक)
Career Guide: अगर आप कॉलेज या विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का सपना देख रहे हैं तो सबसे पहले उससे जुड़ी जानकारी होनी जरूरी है। उच्च शिक्षा के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए आपको कई चरणों से गुजरना होगा। आज हम आपको असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए योग्यता, चयन प्रक्रिया आदि से जुड़ी जरूरी जानकारी बताएंगे। ताकि आप पहले से ही अपने करियर को सही दिशा में ले जा सकें।
असिस्टेंट प्रोफेसर उच्च शिक्षा संस्थानों जैसे कॉलेज और विश्वविद्यालयों में पढ़ाने वाली फैकल्टी का शुरुआती पद होता है। यह पद आगे जाकर एसोसिएट प्रोफेसर और फिर प्रोफेसर तक प्रमोशन के जरिए आगे बढ़ता है। जिसमें पढ़ाना, रिसर्च करना और छात्रों को गाइड करना शामिल होता है।
असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में अपने विषय में मास्टर डिग्री होना अनिवार्य है। मास्टर में न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक होने चाहिए। वहीं अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को इसमें छूट भी मिलती है। मास्टर की डिग्री के बाद अलग कदम राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) या राज्य पात्रता परीक्षा (SET) पास करना जरूरी होता है।
नेट परीक्षा पूरे भारत में लागू होती है जबकि स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट राज्य स्तर पर आयोजित किया जाता है। बिना नेट या सेट क्लियर किए ज्यादातर कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर की नौकरी नहीं मिलती है। अगर आप पीएचडी धारक हैं तो आपको अतिरिक्त फायदा मिल सकता है। बता दें कि नेट की परीक्षा यूजीसी द्वारा आयोजित की जाती है।
यह भी पढ़ें:- IPS अधिकारी बनने का सपना होगा पूरा, बस जान लें परीक्षा से लेकर ट्रेनिंग की पूरी जानकारी
असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए आपको विषय का गहरा ज्ञान होना जरूरी है। रिसर्च और एनालिटिकल स्किल, कम्युनिकेशन, क्लास मैनेजमेंट, टेक्नोलॉजी, स्मार्ट टीचिंग मेथड आदि होना चाहिए। यूजीसी नेट की तैयारी के लिए पिछले वर्षों के पेपर हल करें और नई शिक्षा नीति से जुड़ी जानकारी रखें। साथ ही विषय पर मजबूत पकड़ बनाए रखें।
असिस्टेंट प्रोफेसर की सैलरी सरकारी संस्थानों में शुरुआत से ही बेहतर होती है। सरकारी विश्वविद्यालयों में बेसिक वेतन 56100 रुपए प्रति माह है। वहीं उन्हें अन्य फैसिलिटी भी मिलती है। अनुभव के आधार पर सैलरी बढ़ती है और पोजीशन में भी बदलाव आता है।
असिस्टेंट प्रोफेसर के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं तो मेहनत और लगन चाहिए। सही दिशा में तैयारी होने पर रास्ता आसान हो जाता है। अगर आपके पास विषय की पकड़, पढ़ाई का जुनून, रिसर्च का शौक है तो उच्च शिक्षा के क्षेत्र में कई संभावनाएं हैं।






