स्कूल बैग में मिली गांजा सहित 20 लाख रुपए की नकद (सौजन्यः सोशल मीडिया)
गोंदिया: रावणवाड़ी थाने के तहत कामठा निवासी आरोपी उमेश उर्फ करण अग्रवाल (25) के घर पर स्थानीय अपराध शाखा ने 25 मई को छापा मारकर कार्रवाई की। इस कार्रवाई में स्कूल बैग में रखा 12 हजार रु. कीमत का गांजा व 20 लाख रु. नकद जब्त किया गया। कार्रवाई की जानकारी मिलते ही आरोपी फरार हो गया। फरार आरोपी के खिलाफ रावणवाड़ी थाने में मामला दर्ज किया गया है।
जिला स्तर पर एन.डी. पी.एस. एक्ट के तहत कार्रवाई का अभियान चलाया जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर स्थानीय अपराध शाखा की टीम ने जिले में अवैध मादक पदार्थ तस्करी, भंडारण, उपयोग, बिक्री और परिवहन में शामिल लोगों के खिलाफ अभियान शुरू करते हुए गुप्त जानकारी के आधार पर 25 मई को गोंदिया तहसील के कामठा में गांजा रखने वाले आरोपी के घर पर छापामार कार्रवाई की गई।
पुलिस को देखते ही आरोपी उमेश अग्रवाल फरार हो गया। आरोपी की मां ललिता अग्रवाल की उपस्थिति में घर की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान लोहे की अलमारी में एक नीले रंग के स्कूल बैग में बिक्री के लिए संग्रहीत 600 ग्राम गीला गांजा मिला, जिसकी कीमत 12 हजार रु. व 20 लाख रु. नकद ऐसे कुल 20 लाख 12 हजार रु. का माल जब्त किया गया। इस संबंध में पूछे जाने पर आरोपी की मां ललिता अग्रवाल ने कहा कि उसे गांजा और नकद के बारे में कोई जानकारी नहीं है और इस बारे में उसका बेटा ही बता सकता है।
पुलिस उपनिरीक्षक शरद सैदाने की शिकायत पर रावणवाड़ी थाने में फरार आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जांच रावणवाड़ी पुलिस कर रही है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे, अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद झा के निर्देश पर उपविभागीय पुलिस अधिकारी रोहिणी बानकर, स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक दिनेश लबडे के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक वनिता सायकर, पुलिस उपनिरीक्षक शरद सैदाने, हवलदार राजू मिश्रा, महेश मेहर, दुर्गेश तिवारी, सुजित हलमारे, सोमेंद्र तुरकर, संतोष केदार, कुमुद येरणे, घनश्याम कुंभलवार ने की है।
कामठा निवासी फरार आरोपी उमेश का भाई घनश्याम अग्रवाल व अन्य साथियों के कब्जे से 2021 में 71 किलो गांजा जब्त किया गया था, जिसकी कीमत 8 लाख 43 हजार रु. बताई गई है। उसके खिलाफ रावणवाड़ी थाने में मामला दर्ज किया गया था। यह परिवार लंबे समय से गांजा बिक्री के कारोबार में शामिल है।