
Bhojpuri Stars In The Great Indian Kapil Show (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
The Great Indian Kapil Show: ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ सीज़न 4 में इस बार दर्शकों को हंसी का डबल डोज मिलने वाला है। इस बार शो में भोजपुरी सिनेमा के तीन बड़े सुपरस्टार—पवन सिंह, मनोज तिवारी, और दिनेश लाल यादव उर्फ ‘निरहुआ’—मेहमान बनकर आ रहे हैं। शो का नया प्रोमो जारी हो चुका है, जिसमें ये तीनों स्टार्स जमकर मस्ती करते और एक-दूसरे के मजेदार राज़ खोलते हुए दिखाई दे रहे हैं।
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के साथ भोजपुरी तिकड़ी की जुगलबंदी काफी मज़ेदार रही। कपिल शर्मा ने पवन सिंह को छेड़ते हुए कहा कि अगर उनका दिन किसी खास कपड़े में अच्छा नहीं बीतता है, तो वे उस कपड़े को दोबारा नहीं पहनते। पवन सिंह ने जवाब देते हुए कहा कि हाँ, यह सच है और वह खासकर काले कपड़ों से परहेज़ करते हैं। यह सुनकर सभी की हंसी छूट जाती है, क्योंकि बगल में मनोज तिवारी काले कपड़े पहनकर बैठे होते हैं, जिससे एक हास्यास्पद स्थिति पैदा हो जाती है।
प्रोमो में दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ ने एक ऐसा राज़ खोला, जिसने मनोज तिवारी को बचाव की मुद्रा में ला दिया। निरहुआ ने खुलासा किया कि मनोज तिवारी के ड्राइवर्स का नामकरण भोजपुरी सिंगर्स के नामों पर ही आधारित है।
निरहुआ ने बताया कि “पहले उनके ड्राइवर का नाम रवि था, दूसरे का नाम पवन था और अब जिसे रखा है उसका नाम दिनेश है।”
इस मज़ेदार पोल-खोल के बाद मनोज तिवारी ने सफाई देते हुए कहा कि यह सिर्फ एक इत्तेफाक है और उन्होंने जानबूझकर ऐसा कुछ नहीं किया है। निरहुआ की इस बात पर सभी दर्शकों और जजों की हंसी रुकने का नाम नहीं लेती।
ये भी पढ़ें- ‘धुरंधर’ पर खाड़ी देशों के बैन को हटाने की अपील, IMPPA ने पीएम मोदी को लिखा पत्र
शो में इन तीनों सितारों के राजनीति में आने के सफर पर भी बात हुई, क्योंकि मनोज तिवारी, निरहुआ और पवन सिंह तीनों ही भारतीय राजनीति में सक्रिय हैं।
मनोज तिवारी ने मंच पर दावा किया कि बीजेपी नेता रवि किशन को राजनीति में लाने वाले वही थे, “लेकिन वो मानें तब न।”
दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ ने इस बात को स्वीकार किया कि वे सभी मनोज तिवारी को देखकर ही राजनीति में आए हैं। यह दिखाता है कि इन कलाकारों के बीच फिल्मी पर्दे के अलावा राजनीतिक गलियारों में भी आपसी जुड़ाव और सम्मान है।
गौरतलब है कि बीते साल बिहार विधानसभा चुनाव से पहले ही पवन सिंह ने भाजपा ज्वाइन कर ली थी। हालांकि, उन्होंने चुनाव लड़ने की बजाय पार्टी के एक सिपाही के तौर पर काम करने का फैसला किया।
शो का प्रोमो दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा कर रहा है। हंसी-मज़ाक और पोल-खोल के अलावा, सभी भोजपुरी स्टार्स ने मिलकर अपने पॉपुलर भोजपुरी सॉन्ग ‘लॉलीपॉप लागेलू’ पर धमाकेदार डांस भी किया, जिससे सेट का माहौल और भी खुशनुमा हो गया। इस शो का पूरा एपिसोड 10 जनवरी को रात 8 बजे नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा। फैंस बेसब्री से इस मज़ेदार एपिसोड के रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।






