
प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स: सोशल मीडिया AI )
Jalna Child Kidnapping: जालना जिले के अंबड तहसील अंतर्गत मार्डी गांव में मंगलवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब दिनदहाड़े एक तीन वर्षीय बालक का अपहरण कर लिया गया।
हालांकि, जालना पुलिस की तत्परता और तलाशी अभियान के चलते चार से साढ़े चार घंटे के भीतर बच्चे को खेत से सुरक्षित बरामद कर लिया गया। बच्चे के सकुशल मिलने से परिजनों और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मार्डी गांव निवासी संजय वाल्मीक राऊत 1 बजे मार्डी-हस्तपोखरी रोड पर केदार राऊत की दुकान के सामने खेल रहा था। इसी दौरान एक महिला ने देखा कि चारपहिया वाहन में आए अज्ञात व्यक्तियों ने बच्चे को उठाकर ले लिया। महिला की चीख-पुकार सुनते ही ग्रामीण मौके पर जमा हो गए और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही परिजन, ग्रामीण और पुलिस संयुक्त रूप से खोज में जुट गए। पुलिस की टीमें तुरंत मार्डी पहुंचीं। वान दस्ता भी बुलाया गया, हालांकि कोई ठोस सुराग नहीं मिला।
इसके बावजूद जालना पुलिस ने चारों दिशाओं में नाकाबंदी कर तलाशी अभियान तेज कर दिया। घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर जिला पुलिस अधीक्षक अजयकुमार बन्सल, अपर पुलिस अधीक्षक आयुष नोपाणी, उपविभागीय पुलिस अधिकारी सिद्धेश्वर धुमाल और पुलिस निरीक्षक संतोष घोडके सहित एलसीबी व अन्य पुलिस टीमें सक्रिय रहीं। चार घंटे की मेहनत के बाद पुलिस ने बच्चे को बरामद किया।
उल्लेखनीय है कि अंबड शहर से लापता तीन वर्षीय इकरा शेख का मामला अब भी अनसुलझा है, जिसे एक से डेढ़ वर्ष हो चुके हैं। इसी कारण इस घटना के बाद ग्रामीणों में चिंता बढ़ गई थी, लेकिन माडीं के बच्चे की सुरक्षित बरामदगी से सभी ने अंततः सुकून की सांस ली।
यह भी पढ़ें:-GI मान्यता के बावजूद मार्केटिंग कमजोर, जालना मोसंबी पर फोकस; सरकार से प्रचार की मांग
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि बच्चों पर विशेष निगरानी रखे, संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत सूचना दे और अनजान व्यक्तियों या वाहनों को लेकर सतर्क रहें।






