
Representative Photo/Social Media
कोरची. एक परिवार के बच्चे के साथ उसके मौसी की अचानक तबियत बिघडने से मृत्यू होने की घटना कोरची तहसील मुख्यालय से 7 किमी दूरी पर स्थित खिरुटोला में शुक्रवार को घटी. मृतक का नाम खिरूटोला निवासी अस्मिता प्रेमदास सहारे (20) व देवरी तहसील के मरामजोब निवासी विवान विलास राऊत (3) है. वह दोनों रिश्ते में मौसी-भतिजे लगते थे.
वह दोनों रात के दौरान एक ही बिस्तर पर सोए हुएं थे. इन दोनों में से अस्मिता को देररात डेढ़ बजे के दौरान अचानक पेटदर्द शुरू हुआ. और सांस लेने में तकलिफ होने लगी. जिससे उसे कोरची के ग्रामीण अस्पताल में दाखिल किया गया. किंतू उसकी तबियत और बिघडी. कुछ समय में 3 वर्षीय विवान की भी वैसी ही हालत हुआ.
जिससे विवान को भी कोरची के अस्पताल में दाखिल किया गया. दोनों की तबियत और बिघडने के चलते वैद्यकीय अधिकारियों ने उन दोनों को आगे के उपचार हेतु गड़चिरोली के जिला अस्पताल में रेफर किया. किंतू रास्ते में ही उन दोनों की मौत हो गई. दोनों की मौत विषबाधा के कारण होने की संभावना व्यक्त हो रही है.






