
रसोइयां महिलाओं को जल्द मिलेगा बढ़ा मानधन
Gadchiroli News: नागपुर में आयोजित शीतकालीन अधिवेशन के दौरान भारतीय जनसंसद के गड़चिरोली जिलाध्यक्ष विजय खरवडे के नेतृत्व में आदर्श महिला अमृत आहार स्वयंपाकीन संगठन की महिलाओं ने आदिवासी मंत्री अशोक उईके से मुलाकात कर मानधन वृद्धि के संबंध में चर्चा की और ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान मंत्री उईके ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आदिवासी विकास विभाग को रसोइयों महिलाओं का मानधन तुरंत बढ़ाने के निर्देश दिए, जिससे महिलाओं में आशा की नई किरण जगी है। रसोइयों महिलाओं ने अपने संगठन की जिलाध्यक्ष गीता उईके, जिला सचिव सोनी ठवरे, उपाध्यक्ष संगीता जाले, कोषाध्यक्ष गीता धुर्वे, संगठन प्रमुख कल्पना गायकवाड़ और आशा गेडाम के नेतृत्व में यह भेंट की।
पेसा क्षेत्र के आंगनवाड़ी केंद्रों में गर्भवती माताओं के लिए पोषाहार पकाने वाली रसोइयों महिलाओं को सरकार की ओर से 1 नवंबर 2025 से केवल 1,000 रुपये की बढ़ोतरी दी गई है। संगठन ने इसे अपर्याप्त बताते हुए कहा कि यह वृद्धि महिलाओं के साथ अन्याय है।
वर्ष 2016 के सरकारी निर्णय के अनुसार पेसा क्षेत्र की रसोइयों महिलाओं को डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम अमृत आहार योजना अंतर्गत प्रति माह 1,000 रुपये मानधन दिया जा रहा था, जिसे अब कुल 2,000 रुपये कर दिया गया है। परंतु महंगाई के वर्तमान दौर में यह राशि बहुत कम है।
ये भी पढ़े: ध्वज दिवस 2025: गोंदिया में पूर्व सैनिकों व शहीद परिवारों के सम्मान के साथ निधि संकलन शुरू
रसोइयों महिलाओं ने बताया कि जहाँ सरकारी मजदूरों को प्रतिदिन 400 से 500 रुपये तक मजदूरी मिलती है, वहीं उन्हें बहुत कम मानधन दिया जा रहा है। इसलिए ज्ञापन में प्रति माह 5,000 रुपये मानधन की मांग की गई है। मंत्री अशोक उईके ने विभागीय सचिव को तत्काल आदेश देकर मानधन वृद्धि के प्रस्ताव को आगे बढ़ाने की बात कही, जिससे रसोइयों महिलाओं में उम्मीद बढ़ी है।






