सोलर पंप (सोर्स: सोशल मीडिया)
Gadchiroli Solar Pump Scheme: महाराष्ट्र सरकार ने किसानों को वित्तीय संकटों से उबारने के लिए विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन किया है। योजनाओं के माध्यम से किसानों के उत्पादन में वृध्दि कर उन्हें सक्षम बनाने का कार्य किया जा रहा है। लेकिन अधिकांश योजनाएं विभागों की लापरवाही के कारण विफल साबित होने लगी है।
कुछ वर्ष पहले आरंभ की गयी सौर पंप की योजना गड़चिरोली जिले में पूरी तरह असफल साबित हो रहीं है। अब तक जिले के अनेक किसानों ने इस योजना का लाभ पाने के लिए ऑनलाईन आवेदन पेश किये हैं। लेकिन संबंधित किसान लाभार्थियों को अब तक सौर पंप उपलब्ध नहीं कराये गये। जिससे किसान त्रस्त हो गये हैं। प्रति वर्ष पानी की कमी के चलते किसानों की फसलें सूखकर बर्बाद हो रहीं है।
गड़चिरोली जिले में सिंचाई की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण आज भी स्थानीय किसान बारिश पर निर्भर रहकर अपने खेत में अनाज उगा रहे है। तालाबों में पानी का संग्रहण कर इसका उपयोग किया जाता है। लेकिन इन तालाबों से खेत तक पानी पहुंचाने के लिए डीजल पंपों अथवा मोटर पंप की आवश्यकता होती है। मोटर पंप के लिए बिजली आपूर्ति की आवश्यकता होकर वर्तमान में महावितरण कंपनी ने खेतों के लिए बिजली आपूर्ति देना बंद कर दिया है।
यह भी पढ़ें:- OBC की लड़ाई से दूरी महंगी पड़ेगी…विजय वडेट्टीवार ने दी चेतावनी, महाराष्ट्र में आएगा सियासी तूफान
बिजली आपूर्ति के विकल्प के रूप में सौर पंप योजना द्वारा किसानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराने की योजना सरकार द्वारा बनायी गयी। लेकिन लाभार्थियों द्वारा आवेदन करने के बावजूद भी अनेक लाभार्थियों को कृषिपंप का लाभ नहीं मिला है। जिससे लाभार्थी बिजली कार्यालय के चक्कर काट रहे है।