घायल युवक के साथ लोग (फोटो नवभारत)
Gadchiroli Rampur House Collapse News: गड़चिरोली जिले के आरमोरी तहसील के रामपुर गांव में लगातार हो रही बारिश ने एक बड़ा हादसा खड़ा कर दिया। शुक्रवार देर शाम बारिश के चलते एक कच्चा मकान अचानक ढह गया, जिसमें होमराज सहारे नामक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के समय होमराज सहारे अपने घर में भोजन करने के बाद टीवी देखते हुए लेटे हुए थे। तभी अचानक उनका मकान भरभराकर गिर पड़ा और वे मलबे के नीचे दब गए। तेज आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और तुरंत उन्हें बाहर निकालकर इलाज के लिए आरमोरी उपजिला अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
मकान ढहने के चलते सहारे को रातभर अपने घर में रहने की जगह न मिलने पर पड़ोसी के घर आश्रय लेना पड़ा। इस घटना से उनका परिवार गंभीर संकट में आ गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से शीघ्र मदद की मांग की है।
यह भी पढ़ें:- अब पहली कक्षा से होगी खेती की पढ़ाई, महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, जानिए पूरा प्लान
हादसे की जानकारी आरमोरी तहसीलदार को दी गई है। प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं। लगातार हो रही मूसलधार बारिश के कारण जिले में ऐसे हादसों की आशंका और बढ़ गई है।गांव में इस घटना के बाद दहशत का माहौल है और ग्रामीण प्रशासन से पुख्ता सुरक्षा एवं मुआवजे की मांग की हैं।
इस दौरान जानकारी मिलते ही शिवसेना (शिंदे गुट) के जिला प्रमुख संदीप ठाकुर, कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष दिलीप घोडाम ने भेंट देकर उन्हें मुआवजा देने की मांग की है। रामपुर चक के पटवारी द्वारा पंचनामा किया। इस भेंट के दौरान सरपंच सतीश गुरनुले, पुलिस पटेल कामिनी राऊत्र, मधुकर ठाकरे, रूमदेव सहारे, अशोक ठाकरे, कुश वाटगुरे, तुलसीराम ठाकरे, गोपाल पारधी, पिंटू प्रधान आदि उपस्थित थे।