परीक्षा देते छात्र (फोटो नवभारत)
Project Udaan Free Competitive Exam Test: गड़चिरोली जिले के युवाओं को स्पर्धा परीक्षा में आगे लाने के लिए जिला पुलिस दल द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा है। गड़चिरोली पुलिस दल के पुलिस दादालोरा खिडकी के माध्यम से व यशोरथ स्पर्धा परीक्षा टेस्ट सिरीज, मुंबई के संयुक्त तत्वावधान में “प्रोजेक्ट उडान” अंतर्गत आगामी दिनों में शुरू होने वाले स्पर्धा परीक्षा के मद्देनजर 1 सितंबर को गड़चिरोली पुलिस मुख्यालय के शहीद पांडु आलाम सभागृह तथा एक गांव एक वाचनालय अंतर्गत जिले के पुलिस थाना, उपपुलिस थाना व पुलिस मदद केंद्र के जगह निर्माण किए गए 71 वाचनालयों में निशुल्क स्पर्धा परीक्षा अभ्यास पर्चे का आयोजन किया गया। इस परीक्षा में जिलेभर से 3 हजार 750 युवाओं ने सहभाग लिया।
गड़चिरोली जिले के अधिकांश विद्यार्थी यह दुर्गम-अतिदुर्गम क्षेत्र में रहते है। जिससे यहां के विद्यार्थियों को उचित मार्गदर्शन व अवसर का अभाव है। वहीं दुर्गम-अतिदुर्गम क्षेत्र में रहनेवाले विद्यार्थियों को स्पर्धा परीक्षा संदर्भ में होनेवाले अज्ञान के कारण उन्हे मार्गदर्शन के अभाव के कारण विद्यार्थी यह स्पर्धा परीक्षा में पिछे रह रहे है।
जिससे शालेय विद्यार्थियों में पठन व स्पर्धापरीक्षा संदर्भ में रूचि निर्माझा हो, वे उज्वल भविष्य की ओर मार्गक्रमण करे तथा उनमें स्पर्धा परीक्षा की ओर रूचि बढे इसलिए गड़चिरोली पुलिस दल की ओर से “प्रोजेक्ट उडान” अंतर्गत आज सोमवार को गड़चिरोली पुलिस मुख्यालय के शहीद पांडु आलाम सभागृह तथा पुलिस थाना, उपपुलिस थाना व पुलिस मदद केंद्र के जगह निर्माझा किए गए 71 वाचनालयों में निशुल्क स्पर्धा परीक्षा पर्चा क्र. 8 लिया गया।
इस उपक्रम की सफलता हेतु जिला पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल, अप्पर पुलिस अधीक्षक (प्रशासन) गोकुल राज जी। के मार्गदर्शन में जिले के सभी उपविभागीय पुलिस अधिकारी, पुलिस मदद केंद्र, उपपुलिस थाना, पुलिस मदद केंद्र के सभी प्रभारी अधिकारी, नागरी कृति शाखा के प्रभारी अधिकारी पीएसआई चंद्रकांत शेलके आदि ने प्रयास किया।
यह भी पढ़ें:- मनोज जरांगे पर सख्त हुई महायुति सरकार, आजाद मैदान खाली करने का दिया आदेश, मुंबई पुलिस ने भेजा नोटिस
इस अभ्यास पर्चे का उपयोग विद्यार्थियों को आगामी पुलिस सिपाही भर्ती, वनरक्षक भर्ती, पटवारी भर्ती, संयुक्त परीक्षा तथा विभिन्न स्पर्धा परीक्षा के लिए होनेवाला है। इस समय उक्त स्पर्धा परीक्षा अभ्यास परीक्षा के लिए विभिन्न स्तर से कुल 3750 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। दुर्गम क्षेत्र के भामरागड, अहेरी, एटापल्ली, हेडरी व सिरोंचा में विद्यार्थियों ने व्यापक प्रतिसाद दिया। इस अभ्यास पर्चे के दौरान पुलिस अधीक्षक निलोत्पल ने उपस्थित रहकर विद्यार्थियों को मार्गदर्शन कर मनोबल बढाया।
इस दौरान नए से निर्माण किए गए पुलिस मदद केंद्र, पेनगुंडा परिसर के 25, पुलिस थाना नेलगुंडा के 10 10 व पुलिस थाना कवंडे में 2 विद्यार्थियों ने अभ्यास परिक्षा में सहभाग लिया। अनेक जगह सार्वजनिक वाचनालय तथा ग्रापं कार्यालय के जगह परीक्षा ली गई। पुलिस मुख्यालय परिसर में आयोजित अभ्यास पर्चे में 1 हजार 750 विद्यार्थियों ने सहभाग लिया।