
ऑपरेशन रोशनी (सौजन्य-नवभारत)
Gadchiroli Police Operation Roshni 2026: गड़चिरोली जिले के दुर्गम और अति-दुर्गम क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों के लिए ‘ऑपरेशन रोशनी’ एक वरदान साबित हुआ है। गड़चिरोली पुलिस दल, जिला अस्पताल, रोटरी क्लब नागपुर साउथ-ईस्ट और शालिनीताई मेघे अस्पताल, नागपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस विशेष अभियान के तहत 461 नागरिकों की मोतियाबिंद शल्यक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न हुई।
इस उपक्रम का मुख्य उद्देश्य दृष्टिदोष से जूझ रहे ग्रामीण नागरिकों के जीवन से अंधकार को दूर कर उन्हें एक नई दृष्टि प्रदान करना था। अब ये नागरिक अपने घर और बदलते गड़चिरोली की तस्वीर अपनी आंखों से देख सकेंगे।
गड़चिरोली पुलिस केवल सुरक्षा ही नहीं, बल्कि ‘पुलिस दादालोरा खिड़की’ (पुलिस बड़े भाई की खिड़की) के माध्यम से जनसेवा के नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल के मार्गदर्शन में चलाए गए इस “ऑपरेशन रोशनी” के तहत अक्टूबर और नवंबर 2025 के दौरान जिले के 11 अलग-अलग उपविभागीय पुलिस अधिकारी कार्यालयों में विशेष नेत्र जांच शिविर लगाए गए।
इन शिविरों में कुल 1,473 नागरिकों की आंखों की गहन जांच की गई, जिसमें मोबाइल हॉस्पिटल वैन का भी उपयोग किया गया ताकि अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक मदद पहुँच सके।
जांच शिविरों के दौरान चिन्हित किए गए 461 मरीजों के ऑपरेशन दो अलग-अलग चरणों में किए गए। ये शल्यक्रियाएं जिला अस्पताल गड़चिरोली और रोटरी क्लब के सहयोग से शालिनीताई मेघे अस्पताल, नागपुर में अत्याधुनिक मशीनों द्वारा निशुल्क की गईं।
यह भी पढ़ें – Gadchiroli: 9 महीने की गर्भवती ने 5 KM पैदल चलकर जान गंवाई! बच्चे की भी मौत, जानें पूरा मामला
इस पूरे अभियान को सफल बनाने में अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) एम. रमेश, अपर पुलिस अधीक्षक (प्राणहिता) कार्तिक मधिरा, जिला शल्य चिकित्सक डॉ. वर्षा लहाडे और रोटरी क्लब के राजीव वरभे सहित विशेषज्ञों की पूरी टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
सफलतापूर्वक संपन्न हुए इस शिविर के बाद पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में भी पुलिस दल ऐसे नाविण्यपूर्ण (नवाचारी) उपक्रम चलाता रहेगा। उन्होंने ग्रामीण अंचल के नागरिकों से आह्वान किया कि वे सरकारी योजनाओं और ऐसे शिविरों का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।
दूसरी ओर, निशुल्क उपचार और नई रोशनी मिलने से अभिभूत होकर मरीजों और उनके रिश्तेदारों ने गड़चिरोली पुलिस का आभार माना है। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन के इस संवेदनशील रवैये से पुलिस और जनता के बीच विश्वास का रिश्ता और मजबूत हुआ है।






