आलापल्ली के बस स्टैंड पर गदंगी का आलम (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Gadchiroli District: दक्षिण गड़चिरोली का सबसे बड़े शहर के रूप में पहचाने जाने वाले आलापल्ली के बस स्थानक में इन दिनों गदंगी का आलम दिखाई दे रहा है। लेकिन इस मामले की ओर रापनि की अनदेखी होने के कारण बस स्थानक में आने वाले यात्रियों को बदबू का सामना करना पड़ रहा है। जिससे यात्री वर्ग पूरी तरह त्रस्त हो गये है। आलापल्ली अहेरी उपविभाग की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत है।
विशेषत: आलापल्ली जिले के बीचों बीच बसा होने के कारण यहां पर चंद्रपुर, मुलचेरा, सिरोंचा, एटापल्ली, भामरागड़, गड़चिरोली जाने के लिए यात्री आते है। वहीं प्रतिदिन हजारों यात्री बस स्थानक में पहुंचकर आवागमन करते है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से यहां के बस स्थानक परिसर में गदंगी फैली होने के कारण बस स्थानक में पहुंचने वाले यात्रियों को बदबू का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन रापनि द्वारा किसी भी तरह की उपाययोजना नहीं किए जाने से यात्रियों में तीव्र नाराजगी है।
आलापल्ली के बस स्थानक में पहुंचकर यात्री विभिन्न गांवों में महाराष्ट्र परिवहन निगम की बसों में सवार होकर आवागमन करते है। लेकिन बस स्थानक में असुविधा होने के साथ ही बदबू फैलने के कारण यहां पर यात्री रुकने के बजाय परिसर के होटल और पानठेलों में रुककर बसों की प्रतीक्षा करना पसंद कर रहे है। बस स्थानक परिसर में गंदगी फैली होने के कारण परिसर में लावारिस मवेशी और सूअरों का विचरण शुरू हो गया है। जिसके कारण नागरिकों के स्वास्थ्य पर विपरित परिणाम होने की संभावना जताई जा रही है।
बस स्थानक के पुरुष और महिला स्वच्छतागृह की हालत इन दिनों पूरी तरह विकट हो गयी है। स्वच्छतागृह के नल बंद अवस्था में पड़े है। विशेषत: नियमित रूप से सफाई नहीं होने के कारण स्वच्छतागृह से बदबू फैलने लगी है। जिसके कारण यात्रियों को दुर्गंध का सामना करना पड़ रहा है। जिससे रापनि इस ओर गंभीरता से ध्यान देकर तत्काल उपाययोजना करें, ऐसी मांग यात्रियों द्वारा की जा रही है।