सांसद नामदेव किरसान को ज्ञापन सौंपते हड़ताली ठेका स्वास्थ्य कर्मचारी (फोटो नवभारत)
NRHM Contract Health Workers Strike: एनआरएचएम अंतर्गत कार्यरत ठेका स्वास्थ्य कर्मचारियों ने नियमित सेवा में समावेश करने की प्रमुख मांग को लेकर पिछले 8 दिनों से हड़ताल जारी है। इस बीच गड़चिरोली-चिमुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद डाॅ. नामदेव किरसान ने हड़ताली ठेका स्वास्थ्य कर्मचारियों के अनशन मंडप में जाकर आंदोलनकर्ताओं की समस्या संदर्भ में चर्चा की। इस समय आंदोलनकर्ताओं ने अपनी विभिन्न मांगों का ज्ञापन सांसद डाॅ. किरसान को सौंपकर मांगें हल करने की मांग की है।
सरकारी सेवा में नियमित समायोजन करने की प्रमुख मांग समेत अन्य मांगों को लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान के ठेका कर्मचारी संगठन ने मंगलवार से कामबंद आंदोलन शुरू किया है। इस कामबंद आंदोलन में जिले के करीब 1200 ठेका कर्मचारी शामिल होने से ऐन बारिश के दिनों में स्वास्थ्य सेवा प्रभावित हो गयी है।
गड़चिरोली में आंदोलन कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों ने कहा कि मानधन में वृध्दि, लायल्टी बोनस, ईपीएफ, इन्सुरेंस, तबादला नीति मान्य नहीं हुई है। जिसके कारण आंदोलन शुरू करने की बात कहीं है।
यह भी पढ़ें:- छिंदवाड़ा से नागपुर हो रही अवैध रेत तस्करी, हाई कोर्ट ने MP और महाराष्ट्र सरकार को जारी किया नोटिस
इसी बीच सांसद डॉ. नामदेव किरसान ने अनशन मंडप को भेंट देकर आंदोलनकर्ताओं के साथ चर्चा कर उनकी समस्याएं जानने का प्रयास किया। जहां आंदोलनकर्ता ठेका स्वास्थ्य कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगों का ज्ञापन सांसद किरसान को सौंपकर मांगें हल करने के लिए प्रयास करने की मांग की। इस समय कांग्रेस के शहराध्यक्ष सतीश विधाते, परिवहन सेल जिलाध्यक्ष रुपेश टिकले के साथ अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।