फसले तबाह (सौजन्य-नवभारत)
Gadchiroli News: छत्तीसगढ़ राज्य से जिले में प्रवेश करने वाले जंगली हाथियों का समूह पिछले ढाई वर्षों से जिले में उत्पात मचा रहा है। विचरण के दौरान जंगली हाथी खेतों में प्रवेश कर फसलों को बड़े पैमाने पर क्षति पहुंचाई जा रही है। इसके अलावा अब जंगली हाथियों द्वारा मनुष्यों पर हमले भी किये जा रहे है। खेत फसलों के नुकसान समेत जंगली हाथियों के हमले में इंसानों को अपनी जान गवानी पड़ने के बाद भी जंगली हाथियों का बंदोबस्त करने में वनविभाग असफल साबित हो रहा है।
विशेषत: जंगली हाथियों पर नियंत्रण पाने के लिए वनविभाग ने हुल्ला टीम को बुलाया है। बावजूद इसके हाथियों का उत्पात जारी है। हाल ही में गड़चिरोली तहसील के चुरचुरा जंगल परिसर में जंगली हाथियों ने एक चरवाह पर हमला किया। जिसमें उसकी मृत्यु हो गयी। जिसके कारण किसान समेत नागरिकों में दहशत का वातावरण निर्माण हो गया है। जिससे जंगली हाथियों के उत्पात से राहत कब मिलेगी? ऐसा सवाल किसानों द्वारा पूछा जा रहा है।
जंगली हाथियों के समूह ने शुरुआत में खेत माल का नुकसान कर रहे थे। लेकिन इसके बाद खेत स्थित सामग्री, मोटरपंप की तोड़फोड़ करने के साथ ही गांवों में घुसकर घरों को क्षति पहुंचाने के साथ जीवनाश्यक सामग्री को तहस-नहस कर दिया। जिसके कारण अनेक परिवार सड़क पर आ गये है। वहीं जंगली हाथियों के उत्पात के चलते जंगल क्षेत्र के गांवों के नागरिकों को दहशत पूर्ण वातावरण में जीवनयापन करना पड़ रहा है। लेकिन दूसरी ओर सरकार और वनविभाग द्वारा इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। जिससे क्षेत्र के नागरिकों में सरकार और वनविभाग के प्रति तीव्र नाराजगी है।
खेत माल और घरों पर नुकसान पहुंचाने के बाद अब जंगली हाथियों द्वारा मनुष्य पर हमला करना शुरू किया गया है। जिसमें अब तक 10 लोगों ने जंगली हाथियों के हमले में अपनी जान गंवाई है। लेकिन दूसरी ओर वनविभाग द्वारा जंगली हाथियों के लोकेशन की जानकारी ग्रामीणों को नहीं दिए जाने के कारण लोगों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। विशेषत: इस मामले को लेकर जिले के जनप्रतिनिधि भी गंभीर नहीं दिखाई दे रहे है। जंगली हाथियों के दहशत के चलते खेती कार्य करें या नहीं करें, ऐसे कश्मकम में किसान पड़ गये है।
यह भी पढ़ें – गड़चिरोली में 500 से अधिक सरकारी भूखंडों पर अवैध कब्जा, SIT करेगी जांच
पिछले कुछ दिनों से जंगली हाथियों का समूह गड़चिरोली तहसील के दिभना, अमिर्झा परिसर के जंगल में विचरण कर रहा है। इस दौरान रात के समय जंगली हाथियों का झुंड खेत परिसर में पहुंचकर फसलों को तबाह कर रहा है। ऐसे में शुक्रवार की रात इसी परिसर में जंगली हाथियों ने खेतों में प्रवेश कर खेतों में उत्पात मचाने की जानकारी मिली है। जंगली हाथियों पर नजर रखने के लिए क्यूआरटी की टीम तैनात की गई है। जंगली हाथियों से हो रहे नुकसान का तत्काल पंचनामा कर मुआवजा देने की मांग परिसर के किसानों ने की है।