सीएम फडणवीस, आशिष शेलार (pic credit; social media)
Maharashtra Ladli Behna Yojana: विधानसभा चुनाव 2024 में गेम चेंजर साबित हुई ‘मुख्यमंत्री माझी लाडली बहिण’ (लाडली बहन) योजना के भविष्य पर विपक्ष सवाल खड़े कर रहा है। लेकिन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को ‘लाडली योजना’ के संबध में बड़ी घोषणा करते हुए कह दिया कि यह योजना अगले पांच वर्षों तक बंद नहीं होगी।इतना ही नहीं मुख्यमंत्री फडणवीस ने यह भी कह दिया कि हम सही समय पर इस योजना की धनराशि भी बढ़ाएंगे।
मुलुंड के महाकवि कालिदास नाट्यगृह में आयोजित रक्षाबंधन महोत्सव में सीएम देवेंद्र ने कहा कि मैं यहां राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में नहीं बल्कि देवा भाऊ के रूप में आया हूं। उन्होंने भरे सभागृह में महिलाओं से राखी बंधवाई। बाद में उन्होंने कहा कि राखी प्रेम का धागा है। यहां लाडली बहनें साथ में हैं ।
बहनों की सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी है। बहनों को सक्षम बनाने का प्रण लेते हुए उन्होंने कहा कि लाडली बहन योजना में जो ईमानदार लाभार्थी बहनें हैं, हम उन्हें नियमित रूप से लाभ देते रहेंगे। इस दौरान मुंबई उपनगर के पालक मंत्री आशीष शेलार, विधायक पराग शाह, मनोज कोटक, प्रकाश मेहता, श्याम सावंत, मंगेश सांगले, भालचंद्र शिरसाट भी मंच पर उपस्थित थे।
सीएम फडणवीस ने कहा कि देश में स्त्री शक्ति बहुत ही महत्वपूर्ण है। समाज और देश के विकास में बहनों का 50 % हिस्सा है। इसलिए उनका विकास महत्वपूर्ण है। इससे अर्थव्यवस्था पर असर पड़ता है। पहले पुरुष विकास की योजना और कानून बनाते थे। अब महिलाएं अपने लिए खुद योजना बना रही हैं। समाज में उनकी भागीदारी बढ़ी है।
इस मौके पर विपक्ष पर निशाना साधते हुए फडणवीस ने कहा कि हम अपनी लाडली बहनों के लिए प्रयास कर रहे हैं । लेकिन कुछ सौतेले भाई इसमें बाधा डालने की कोशिश कर रहे हैं। जैसे वे ‘लाडली बहन’ योजना के खिलाफ अदालत गए थे। वहां कुछ नहीं हुआ, इसलिए अब वह कह रहे हैं कि योजना में भ्रष्टाचार हुआ है। सरकार के खाते से पैसा सीधे प्यारी बहनों के खाते में जाता है। इसमें कोई भ्रष्टाचार नहीं है, भ्रष्टाचार उनके दिमाग में है।
सीएम फडणवीस ने आगे कहा कि कुछ भाइयों ने धोखे से बहनों के नाम हिस्से का लाभ लिया है। लेकिन इसका योजना पर कोई असर नहीं पड़ेगा। विरोधी लोगों को गुमराह कर रहे है। लेकिन हमारी माताएं और बहनें जानती हैं कि कौन सिर्फ बातें कर रहा है और कौन काम कर रहा है।
विधायक मिहिर कोटेचा ने कहा कि उद्धव ठाकरे ने हिंदू त्योहारों पर प्रतिबंध लगाया था। लेकिन हम सभी त्योहारों को धूमधाम से मना रहे है। मुलुंड के विकास के लिए सरकार तत्पर है। यहां बर्ड पार्क बनाया जा रहा है। नया महसूल भवन, मुलुंड कोर्ट, मुलुंड-पूर्व क्रीड़ा संकुल को भी मान्यता मिल गई है।
मुलुंड के पहाड़ी इलाकों में 2000 परिवार वन विभाग के जमीन में रहते हुए उन्हें मुलुंड में ही खुद का घर मिल रहा है। पालक मंत्री आशीष शेलार ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है। देवा भाऊ बहनों के लिए विभिन्न योजनाओं और सुरक्षा के लिए काम कर रहे है।